बैटरी से चलता है Kim Kardashian का नया बेस्ट फ्रेंड्स, देखें वीडियो 

21 Nov 2024

टीवी स्टार Kim Kardashian का एक वीडियो सामने आया है, जिसे इंटरनेट पर कई लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. इस वीडियो में उन्होंने अपने एक बेस्ट फ्रेंड्स से मिलवाया है.

Kim का नया वीडियो वायरल

Kim Kardashian ने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया है. इस 24 सेकेंड के वीडियो में उन्होंने अपने दोस्त से मिलवाया है, जो बैटरी से चलता है.

24 सेकेंड का वीडियो 

Kim Kardashian ने अपने वीडियो में Elon Musk की कंपनी द्वारा तैयार किया गया Optimus रोबोट को दिखाया है. साथ ही उसके एडवांस कैपिबिलिटीज को दिखाया है.

यहां देखें वायरल वीडियो 

Credit: X platform

24 सेकेंड के इस वीडियो में रोबोट ने हार्ट जैसा साइन बनाया है. इसके बाद रोबोट ड्राइविंग करने की नकल करता है. 

करके दिखाए कई टास्क 

Credit: Credit name

आखिर में वह अपनी खुशी को दिखाने के लिए हाथों को लहराता है. यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है.

हाथों को लहराया

Credit: Credit name

Elon Musk ने हाल ही में आयोजित We Robot इवेंट का आयोजन किया था. इस इवेंट के दौरान Optimus को पेश किया था और उसकी खूबियों को दिखाया था.

इसमें हैं ढेरों खूबियां

Credit: Credit name

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलॉन मस्क पहले भी  अपने इस रोबोट का वीडियो शेयर करते रहे हैं. यह रोबोट कई काम को कर सकता है.

कई काम करने में काबिलियत 

Credit: Credit name

Elon Musk के इस रोबोट की कीमत का ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,  इसकी संभावित कीमत 20 से 25 लाख रुपये के बीच हो सकती है. 

क्या होगी इसकी कीमत?

Credit: Credit name

Elon Musk ने एक बार वीडियो शेयर किया था, जिसमें दिखाया था कि कैसे यह रोबोट नमस्कार और योग करके दिखाता है. यह रोबोट की स्ट्रेचिंग को दिखाता है.

किया था योग 

Credit: Credit name