Titanic में बच सकती थी हीरो जैक की जान?

ChatGPT ने बताया क्यों बनाया ऐसा सीन

24 July 2023

Aajtak.in

टाइटैनिक मूवी देखते हुए कई बार ख्याल आता है कि क्या जैक को मूवी में बचाया जा सकता था? ये सिर्फ सवाल नहीं बल्कि कई लोगों के लिए बहस का विषय है.

आज तक होती है बहस 

लोगों का मानना है कि आखिर में जब टाइटैनिक डूबता है, तो रोज के साथ जैक की भी जान बच सकती थी. दोनों ही उस तैरते दरवाजे पर आ सकते थे, जिसके बाद दोनों की जान बच गई होती. 

बच सकती थी जैक की जान? 

हमने इस सवाल को ChatGPT से पूछा, जिसने इसका जवाब दिया है. AI बॉट ने बताया कि जैक ने रोज को बचाने के लिए अपनी जीवन का बलिदान दे दिया. 

ChatGPT से किया सवाल

मूवी के आखिरी पलों में जैक बर्फीले पानी में रह जाता है, जबकि रोज एक दरवाजे पर तैरती रहती है. बॉट ने बताया कि इस पर खूब बहस होती है कि दरवाजे पर जैक और रोज दोनों ही फिट हो सकते थे. 

क्या है जवाब? 

ChatGPT ने बताया कि इस सीन पर कई थ्योरी और फैंस स्टोरीज हैं, लेकिन फिल्म मेकर्स ने तय किया था कि इस मूवी में जैक अपनी लाइफ सैक्रिफाइस करेगा. 

मेकर्स ने किया था तय

चूंकि, मूवी के आखिरी पलों में जैक की मौत हो जाती है. इस वजह से ये सीन एक इमोशनल मूवीमेंट में बदल जाता है. इस पर चाहे कितनी भी बहस क्यों ना हो, लेकिन ये सीन आइकॉनिक है. 

आइकॉनिक है सीन 

ChatGPT ने बताया कि मूवी में जैक की मौत फिल्म मेकर्स ने तय की थी. इसकी वजह क्लाइमैक्स को प्रभावशाली बनाना था और वैसा हुआ भी. 

क्लाइमैक्स को बनाया प्रभावशाली

आज तक लोग इस मूवी के लास्ट सीन को लेकर चर्चा करते हैं. हालांकि, बहुत से लोग इसका क्लाइमैक्स अलग चाहते थे, लेकिन मूवी आइकॉनिक और यादगार एंडिंग के साथ खत्म होती है. 

यादगार अंत 

टाइटैनिक मूवी Titanic जहाज के डूबने की कहानी है, जो अपने पहले सफर पर ही हादसे का शिकार हो गया था. मूवी में जैक का किरदार Leonardo Dicaprio ने प्ले किया था.

टाइटैनिक के डूबने की कहानी