गैस वाला गीजर या इलेक्ट्रिक गीजर, किसे खरीदने में होगा फायदा और कौन ज्यादा सेफ? 

2 Jan 2024

Credit: AI Image

कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान बहुत से लोग अपने घर में पानी गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं.

कड़ाके की ठंड शुरू 

Credit: AI Image 

अगर आप नया गीजर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इलेक्ट्रिक व गैस वाले गीजर के बीच कंफ्यूज हैं, तो यहां आपको कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं. 

कौन सा गीजर ज्यादा बेहतर?

Credit: AI Image 

अब सवाल आता है कि सबसे ज्यादा सेफ कौन सा है. यहां आपको बता देते हैं कि गैस गीजर की तुलना में इलेक्ट्रिक गीजर ज्यादा सुरक्षित होते हैं.

कौन है ज्यादा सेफ ?

Credit: AI Image 

गैस गीजर में  LGP गैस के लीक होने की वजह से उसमें आग लगने का डर रहता है. इस दौरान कई बार ब्लास्ट भी हो जाता है. ऐसे में किसी की जान तक जा सकती है.

फट जाते हैं गीज़र 

Credit: AI Image 

गीजर इंस्टॉलेशन की बात करें तो इलेक्ट्रिक गीजर को लगाना और इंस्टॉल करना ज्यादा सिंपल है. वहीं, गैस गीजर को इंस्टॉल करना थोड़ा सा मुश्किल भरा होता है. 

गीजर इंस्टॉलेशन

Credit: AI Image 

वॉटर हीटर गीजर को वैसे तो दीवार पर टांगा जाता है. इलेक्ट्रिक गीजर को तो आसानी से दीवार पर टांग सकते हैं, जबकि गैस गीजर को टांगने के बाद उसके पास गैस सिलेंडर को भी रखना होता है. ऐसे में गैस गीजर को ज्यादा स्पेस चाहिए. 

 कितने स्पेस की जरूरत 

इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में गैस गीजर ज्यादा सस्ते आते हैं. इलेक्ट्रिक गीजर के अंदर आपको IoT जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. 

कितनी होती है कीमत? 

सबसे पहले आपको बता देते हैं कि इलेक्ट्रिक गीजर बिजली पर काम करता है. इलेक्ट्रिक गीजर का जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, बिजली बिल भी ज्यादा आएगा. 

बिजली बिल पर पड़ेगा असर 

गैस गीजर में LPG गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. इस गीजर में गैस का बर्नर लगा होता है, जो ठंडे पानी को गर्म करने का काम करता है.

गैस गीजर के लिए सिलेंडर