2 Jan 2024
Credit: AI Image
कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान बहुत से लोग अपने घर में पानी गर्म करने के लिए गीजर का इस्तेमाल करते हैं.
Credit: AI Image
अगर आप नया गीजर खरीदने का प्लान बना रहे हैं और इलेक्ट्रिक व गैस वाले गीजर के बीच कंफ्यूज हैं, तो यहां आपको कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
अब सवाल आता है कि सबसे ज्यादा सेफ कौन सा है. यहां आपको बता देते हैं कि गैस गीजर की तुलना में इलेक्ट्रिक गीजर ज्यादा सुरक्षित होते हैं.
Credit: AI Image
गैस गीजर में LGP गैस के लीक होने की वजह से उसमें आग लगने का डर रहता है. इस दौरान कई बार ब्लास्ट भी हो जाता है. ऐसे में किसी की जान तक जा सकती है.
Credit: AI Image
गीजर इंस्टॉलेशन की बात करें तो इलेक्ट्रिक गीजर को लगाना और इंस्टॉल करना ज्यादा सिंपल है. वहीं, गैस गीजर को इंस्टॉल करना थोड़ा सा मुश्किल भरा होता है.
Credit: AI Image
वॉटर हीटर गीजर को वैसे तो दीवार पर टांगा जाता है. इलेक्ट्रिक गीजर को तो आसानी से दीवार पर टांग सकते हैं, जबकि गैस गीजर को टांगने के बाद उसके पास गैस सिलेंडर को भी रखना होता है. ऐसे में गैस गीजर को ज्यादा स्पेस चाहिए.
इलेक्ट्रिक गीजर की तुलना में गैस गीजर ज्यादा सस्ते आते हैं. इलेक्ट्रिक गीजर के अंदर आपको IoT जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे.
सबसे पहले आपको बता देते हैं कि इलेक्ट्रिक गीजर बिजली पर काम करता है. इलेक्ट्रिक गीजर का जितना ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, बिजली बिल भी ज्यादा आएगा.
गैस गीजर में LPG गैस सिलेंडर का इस्तेमाल किया जाता है. इस गीजर में गैस का बर्नर लगा होता है, जो ठंडे पानी को गर्म करने का काम करता है.