फोन से भरा लोन एप्लीकेशन, KYC के लिए आया कॉल और गंवा दिए इतने हजार  

31 Dec 2024

Credit: AI Image

साल खत्म होने जा रही है और इस साल बहुत से लोगों को साइबर ठगी का सामना करना पड़ा है. अब एक नया मामला सामने आया है. 

साइबर फ्रॉड का नया माामला

Credit: AI Image

लुधियाना स्थित पोस्ट मास्टर के साथ 87 हजार रुपये का साइबर फ्रॉड हुआ है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

87 हजार रुपये की हुई ठगी

Credit: AI Image

विक्टिम का नाम सरबजीत सिंह है और वे 2 लाख रुपये लोन के लिए एक App से एप्लाई कर रहे थे.

किया था लोन के लिए एप्लाई

Credit: AI Image

ऐप्लीकेशन सब्मिट होने के बाद 4 दिसंबर को उनके पास एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को ऐप का रिप्रेंसेंटेटिव बताया. इसके बाद उसने विक्टिम को बताया कि आपका लोन अप्रूव्ड हो चुका है.

आया एक अनजान नंबर से कॉल

Credit: AI Image

इसके बाद आरोपी ने कहा कि KYC के बिना आपको रुपये नहीं दिए जा सकते हैं.

KYC करने को कहा  

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम ने एक लिंक की मदद से KYC कंप्लीट करने की कोशिश की. इसके बाद 5 रुपये की पेमेंट करने को कहा.

मिला ऑनलाइन लिंक

Credit: AI Image

इसके बाद उसके बैंक अकाउंट से 86,998 रुपये कट गए. इसके बाद विक्टिम हैरान हो गया और उस आरोपी को कॉल किया. आरोपी का फोन स्विच्ड ऑफ आया. 

बैंक खाते से कट गए रुपये  

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और पूरी कहानी बताई.

साइबर फ्रॉड का हुआ शिकार

Credit: AI Image

पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ऐसे फेक कॉल और अनजान नंबर से आने वाले लिंक से सावधान रहने की जरूरत है. 

दर्ज हुई पुलिस कंप्लेंट 

Credit: AI Image