17 Jan 2025
महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है और दुनिया भर से लोग इसमें हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. अब Blinkit ने भी अपनी सर्विस का ऐलान कर दिया है.
यानी आपको महाकुंभ क्षेत्र में Blinkit की सर्विस मिलेगी. इस सर्विस का फायदा उठाकर आप तमाम जरूरी सामान आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं.
इसके लिए आपको सिर्फ Blinkit ऐप डाउनलोड करना होगा. Blinkit की सर्विस शुरू होने की जानकारी कंपनी के CEO अलबिंदर ढींडसा ने दी है.
उन्होंने अपने LinkedIn पोस्ट में बताया कि प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला में उन्होंने 100 स्कॉयर फीट का एक टेम्परेरी स्टोर ओपन किया है.
इस स्टोर में आपको पूजा-पाठ से लेकर तमाम दूसरी जरूरी चीजें मिलेंगी. उन्होंने बताया कि स्टोर अरेल टेंट सिटी, डोम सिटी, ITDC लग्जरी कैंप और दूसरे महत्वपूर्ण एरिया में डिलीवरी कर रहा है.
महाकुंभ में आप Blinkit से दूध, दही, फल और सब्जी, चार्जर, पावरबैंक, टावेल, ब्लैंकेट, बेडशीट और पूजा-पाठ से जुड़ी दूसरी चीजें मिल रही हैं.
उन्होंने बताया कि Blinkit पर ही त्रिवेणी संगम जल बॉटल भी मिल रही है, जो स्टॉक में हैं. अगर आप महाकुंभ क्षेत्र में हैं, तो इस सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
बता दें कि महाकुंभ में इस बार करोड़ों श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. 13 जनवरी से शुरू हुआ महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा.
वहीं शाही स्नान की बात करें, तो 13 जनवरी, 14 जनवरी, 29 जनवरी, 03 फरवरी, 12 फरवरी और 26 फरवरी को शाही स्नान हैं.