Uber से बुकिंग करते ही आ गया हेलीकॉप्टर, वायरल हुआ वीडियो 

19 Jun 2024

Uber Copter बुकिंग का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो Switzy नाम के यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है. 

वायरल हो रहा वीडियो 

यूजर ने कई दूसरे वीडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें उसने Uber के जरिए बोट और जेट तक बुक किए हैं और उनका एक्सपीरियंस लिया है. 

कई सर्विसेस कर सकते हैं बुक

ऐसे में कई लोगों के मन में सवाल आ रहा होगा कि क्या Uber ये सभी सर्विसेस भी ऑफर करती है. 

क्या Uber ये सर्विसेस देता है?

दरअसल, जब भी Uber का नाम आता है, तो बहुत से लोगों को लगता है कि कंपनी सिर्फ कैब सर्विस ऑफर करती है. 

क्या सिर्फ कैब बुक होती है? 

हालांकि, आप Uber के जरिए हेलीकॉप्टर, जेट और यार्ड तक बुक कर सकते हैं. ये सर्विसेस सभी जगहों पर उपलब्ध नहीं हैं. 

हर जगह नहीं मिलती है ये सर्विस

Uber Copter सर्विस अभी न्यूयॉर्क में उपलब्ध है. इसका इस्तेमाल करके आप John F. Kennedy Airport  तक जा सकते हैं. 

न्यूयॉर्क में कर सकते हैं बुक

इस सर्विस को बुक करने के लिए आपको Uber का ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद हेलीकॉप्टर के ऑप्शन पर जाना होगा और अपनी पिक-अप/ ड्रॉप लोकेशन एंटर करनी होगी.

कैसे होती है बुकिंग? 

हालांकि, ये ऑप्शन सिर्फ उन्हीं एरिया में मिलता है, जहां हेलीकॉप्टर की सर्विस उपलब्ध है. ये सर्विस एक निश्चित रूट पर ही उपलब्ध है.

इस बात का रखें ध्यान 

Uber Copter की सर्विस अच्छी-खासी महंगी है. इसके लिए यूजर्स को 200 से 250 डॉलर (लगभग 20 हजार रुपये) तक खर्च करने होते हैं.

कितने पैसे होंगे खर्च?