AI रोबोट ने उठाई कैंची और उस्तरा, कर दी हेयर कटिंग, Youtube पर सामने आया वीडियो 

5 Dec 2024

Credit: AI Image

सेफ्टी समेत कई जगह पर आपने रोबोट को काम करते देखा होगा, लेकिन अभी तक किसी रोबोट को इंसानों के बाल काटते हुए नहीं देखा होगा. 

बाल काटने वाला रोबोट 

Credit: YouTube

यहां आज आपको एक ऐसे AI रोबोट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें एक AI रोबोट ने इंसान के बालों की कटिंग करके दिखाई. 

AI रोबोट ने काटे बाल 

Credit: YouTube

यहां रोबोट ने अपनी काबिलियत को दिखाया और इंजीनियर की बखूबी हेयर कटिंग करके दिखाई. इंजीनियर ने इसका वीडियो भी शेयर किया है. 

YouTube पर सामने आया वीडियो

Credit: AI Image

वीडियो में AI रोबोट ने कटिंग करके दिखाई है. यहां इंसान को भी कोई नुकसान नहीं हुआ है और वह कटिंग के बाद काफी खुश नजर आए. 

रोबोट से कराई कटिंग 

Credit: AI Image

AI रोबोट के द्वारा कटिंग की वीडियो में दिखाया है कि बाल काटने के बाद एक भी बाल जमीन या नीचे नहीं गिरा. इसमें एक वैक्यूम सिस्टम है, जो कटे बालों को खींच लेता है.

नीचे नहीं गिरा बाल 

Credit: AI Image

यहां यूजर्स अपनी जरूरत के लिहाज से बालों की लंबाई और डिजाइन का चुनाव कर सकते हैं. यह AI पर काम करने वाला रोबोट है. 

जरूरत के हिसाब से कटिंग 

Credit: AI Image

ये वीडियो साल 2020 का है, जहां एक इंजीनियर ने कोविड-19 के दौरान इसको तैयार किया था. इस वीडियो को Stuff Made Here नाम के चैनल्स ने YouTube पर शेयर किया था.  

2020 में सामने आया था वीडियो

Credit: AI Image

ये AI रोबोट असल में बालों की कटिंग करने में इंसानों के मुकाबले ज्यादा समय लेता है. साथ ही इसकी बालों की कटिंग का रिजल्ट एवरेज है. 

कितना लेता है समय 

Credit: AI Image

कोविड-19 के दौरान कई दुकान और बाजार बंद थे. इस दौरान बहुत से लोग अपने बालों की कटिंग नहीं करा पा रहे थे. ऐसे में इस युवक ने ये मशीन तैयार की. 

कितना लेता है समय 

Credit: AI Image