iphone 15 photo

Amazon से खरीदा iPhone 15, पहले हुआ Scam, फिर ऐसे मिला रिफंड

AT SVG latest 1

03 Aug 2024

iphone 15 photo 8

स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं. इनका शिकार कोई भी हो सकता है. हाल में सुप्रीम कोर्ट के एक वकील Scam के शिकार हुए हैं. 

नए-नए तरीके के स्कैम 

iphone 15 plus

दरअसल, मुकुंद पी उन्नी ने Amazon से iPhone 15 को खरीदा था. साथ ही उन्होंने अपना iPhone 13 एक्सचेंज भी किया था. 

खरीदा था iPhone 15 

iphone 15 photo 7

ऑर्डर करने के अगले दिन ही रात में डिलीवरी बॉय उनके पास iPhone 15 लेकर पहुंच गया. उसने iPhone 15 डिलीवर किया और OTP भी लिया. 

पहले डिलीवर किया iPhone 15

iphone 15 photo 10

साथ ही मुकुंद ने अपना iPhone 13 एक्सचेंज में दे दिया. उसके बाद डिलीवरी बॉय ने बोला कि उन्हें एक और OTP शेयर करना होगा. 

कहां से शुरू हुई दिक्कत 

iphone 15 photo 6

मुकुंद ने बताया कि उनके पास कोई भी दूसरा OTP नहीं आया. इसके बाद डिलीवरी बॉय ने उनसे iPhone 15 मांगा, लेकिन मुकुंद ने उसे देने ने मना कर दिया. 

नहीं आया कोई OTP 

iphone 15 photo 4

मुकुंद के Amazon अकाउंट पर प्रोडक्ट डिलीवर दिखा रहा था. इसके बाद डिलीवरी बॉय ने अपने सुपरवाइजर से बात कराई, जिसके कहने पर मुकुंद ने iPhone 15 वापस कर दिया. 

सुपरवाइजर से कराई बात 

iphone 15 photo 5

हालांकि, उनके पैसे रिफंड नहीं हुए. उन्होंने इसकी शिकायत Amazon पर की, जिसके बाद उनसे जांच के लिए कुछ वक्त मांगा गया. 

Amazon पर की शिकायत 

iphone 15 photo 3

बाद में Amazon की ओर से जवाब आया कि उन्हें कोई रिफंड नहीं मिलेगा. वहीं गुरुवार को उन्हें एक कॉल आई, जिसमें उनसे अपना iPhone 13 हैंडओवर करने के लिए कहा गया. 

नहीं मिला कोई रिफंड 

iphone 15 photo 2

कॉलर ने कहा कि उनके iPhone 13 की जांच के बाद उन्हें iPhone 15 डिलीवर कर दिया जाएगा. हालांकि, मुकुंद इस जाल में नहीं फंसे. 

सुपरवाइजर ने दोबारा किया कॉल

iPhone 15 Price and discount

मुकुंद ने इस मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उठाया. लेटेस्ट अपडेट में मुकुंद ने जानकारी दी है कि Amazon ने  रिफंड प्रॉसेस शुरू कर दिया है.

अब रिफंड दे रही है कंपनी