ChatGPT ने बचाई शख्स की जान, डॉक्टर से पहले AI ने पहचान ली बीमारी

21 Jan 2025

Credit: Getty

AI को लेकर बहुत से लोगों से नेगेटिव सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि AI Chatbot  ChatGPT ने एक शख्स की जान बचाई है. 

AI ने बचाई जान 

दरअसल, इंटरनेट पर कम्युनिटी प्लेटफॉर्म Reddit यूजर्स ने एक पोस्ट लिखा. यहां उन्होंने बताया कि कैसे ChatGPT ने जान बचाई. 

यूजर्स ने पोस्ट लिखकर बताया

Reddit यूजर्स ने अपने पोस्ट में बताया कि एक दिन वे जब वर्कआउट से लौटे तो उन्हें परेशानी हुई. 

अचानक हुए बीमार 

Credit: AI Image

 1-2 दिन तक लगातार बीमार रहने के बाद Reddit यूजर्स ने ChatGPT का सहारा लिया और अपनी बीमारी के बारे में पूछा.

ChatGPT से ली मदद

Credit: AI Image

शख्स ने डॉक्टर से पहले  ChatGPT को अपनी परेशानी के बारे में बताया. इसके बाद ChatGPT ने संभावित बीमारी का नाम बताया और तुरंत अस्पताल जाने को कहा.

ChatGPT ने बताई ये बीमारी

Credit: AI Image

ChatGPT ने शख्स को बताया कि उन्हें Rhabdomyolysis हो सकती है. इसके बाद शख्स ने जब इलाज कराया तो चेकअप के बाद रिपोर्ट में Rhabdomyolysis आई.

चेकअप के बाद हुआ यकीन 

Credit: AI Image

ऐसे में रिपोर्ट्स देखने के बाद Reddit यूजर्स हैरान हो गया. इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट लिखा और अपना एक्सपीरियंस बताया. 

रिपोर्ट देखकर हुआ हैरान

Credit: AI Image

Rhabdomyolysis एक खतरनाक बीमारी है, जो जान तक ले सकती है. इसमें मरीज के मशल्स डैमेज होने लगते हैं.

क्या है Rhabdomyolysis?

Credit: AI Image

Rhabdomyolysis में किडनी डैमेज हो सकती है और कई बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

किडनी भी हो सकती है डैमैज

Credit: AI Image