शख्स को पुराने सिक्के बेचना पड़ा भारी, गंवा दिए 58 लाख रुपये 

10 Jan 2025

Credit: AI Image 

मंगलुरु का शख्स अपने पुराने सिक्कों को ज्यादा कीमत पर सेल करना चाहता था. ये लालच उसे भारी पड़ गया और वो ठगी का शिकार हो गया. 

बेच रहा था पुराने सिक्के 

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर ठगी का ये केस 25 नवंबर को शुरू हुआ. विक्टिम एक दिन फेसबुक चला रहे थे, तभी उन्हें एक पोस्ट दिखा.

चला रहे थे फेसबुक 

Credit: AI Image

फेसबुक पोस्ट में दावा किया था कि वह पुराने सिक्कों को बहुत ज्यादा रुपये देकर खरीद रहा है. इस झांसे में विक्टिम आ गया.

खरीदा रहा था सिक्के

Credit: AI Image

विक्टिम ने उस शख्स से संपर्क किया. इसके बाद दोनों के बीच ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डील हुई. इसके बाद आरोपी ने विक्टिम को 750 रुपये की पेमेंट कर दी. 

विक्टिम ने किया संपर्क 

Credit: AI Image

कुछ दिन के बाद विक्टिम के पास WhatsApp पर अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि सिक्के बेचने पर आपको बहुत ज्यादा रुपये मिलेंगे, इसके लिए टैक्स समेत कई पेमेंट करनी होंगी.

अनजान नंबर से आया कॉल 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को आरोपी की बातों पर यकीन हो गया. उसने आरोपी के बताए गए प्रोसेस को फॉलो किया. ऐसे में उसने करीब लाख रुपये की पेमेंट कर दी.

कर दी लाख की पेमेंट 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद का नाम गौरव शिवाजी राव शिंदे बताया, जो मुंबई साइबर पुलिस कमिश्नर हैं, जो असल में ठग था.

फेक पुलिस वाले का कॉल

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम के खिलाफ एक फर्जी नोटिस दिखाया, उन्हें डराया और धमकाया. इसके बाद विक्टिम से कुछ रुपये मांगे. 

दिखाया फर्जी नोटिस 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम से और ज्यादा रुपये मांगे. इस दौरान विक्टिम ने जब कुछ सवाल पूछे तो आरोपी चिल्लाने लगा. इस दौरान विक्टिम को शक हुआ लेकिन वह तब तक 58 लाख रुपये तक गंवा चुका था.

कब हुआ शक ?

Credit: AI Image