Mark Zuckerberg बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, कौन है पहले नंबर-1 पर?

06 Oct 2024

Meta CEO Mark Zuckerberg ने एक सप्ताह के अंदर दूसरी सबसे बड़ी छलांग लगाई है. अब वे Jeff Bezos को पछाड़ते हुए, दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.

दूसरे सबसे अमीर शख्स बने

ये जानकारी ब्लूमबर्ग बिलेनियमर्स इंडेक्स 2024 से मिली है. अब इस लिस्ट में टॉप पर Tesla CEO Elon Musk मौजूद हैं और उसके Facebook के को-फाउंडर Mark Zuckerberg ने जगह बना ली है. 

ब्लूमबर्ग  से मिली जानकारी 

Mark Zuckerberg ने कुछ दिन पहले ही 200 बिलियन डॉलर क्लब में अपनी जगह बनाई थी और उसके साथ ही वे दुनिया के सबसे ज्यादा अमीर चौथे शख्स बने थे. 

कुछ दिन पहले हुए थे शामिल 

अब वे Jeff Bezos और Bernard Arnault को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 

इन लोगों से आगे निकले 

इस लिस्ट में Elon Musk, फिर Mark Zuckerberg उसके बाद Jeff Bezos, चौथे स्थान पर  Bernard Arnault और पांचवे स्थान पर  Larry Ellison का नाम है. पांच में ये चार टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री से हैं. 

टॉप-5 लोगो के नाम 

Mark Zuckerberg ने यह मुकाम Meta Platforms Inc के शेयर बढ़ने के बाद हासिल किया है. जनवरी 2024 की तुलना में मेटा के शेयर 60 परसेंट महंगे हो गए हैं.

शेयर के दम पर पहुंचे 

Mark Zuckerberg  ने साल फरवरी 2004 में ऑफिशियली तौर पर Facebook की शुरुआत की थी. आज जकरबर्ग इस मुकाम पर पहुंच गए हैं. 

2004 में शुरू किया था फेसबुक

फेसबुक के अलावा WhatsApp समेत कई दूसरे ऐप को एक्वायर किया. इसके बाद साल 2021 में Mark Zuckerberg ने Meta Platform Inc की शुरुआत की.

Meta को शुरू किया 

कंपनी Meta AI को लॉन्च कर चुकी है, जो WhatsApp समेत कई प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. Meta AI के 50 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं.

Meta AI के कई यूजर्स