Mark Zuckerberg का हैप्पी न्यू ईयर, इतने करोड़ की घड़ी पहनते हैं बिलेनियर

03 Jan 2024

Credit: Insta

Facebook के को-फाउंडर और Meta CEO एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. इस बार चर्चा में उनकी वॉच है, जो गोल्ड से बनी है और उसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है. 

पहनी इतने करोड़ की घड़ी 

Credit: Insta

Mark Zuckerberg ने Instagram पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का फोटो पोस्ट किया. इसमें वे अपनी पत्नी Priscilla Chan के साथ नजर आए. 

न्यू ईयर सेलिब्रेशन वाली फोटो

Credit: Insta

Mark Zuckerberg के कलाई में एक वॉच नजर आई है. यह देखने में गोल्डन कलर है. सोशल मीडिया पर उनके फोटो को काफी पसंद भी किया जाता है. 

कलाई में दिखी वॉच 

Credit: Insta

इस वॉच को लेकर Celebwatchspotter ने बताया है कि यह 6 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत है.

इतने करोड़ रुपये है कीमत

Credit: Insta

कई सेलिब्रिटी के वॉच को ट्रैक करने वाले Insta अकाउंट पर बताया है कि यह एक विंटेज पीस है.

ये एक विंटेज पीस वॉच

Credit: Insta

इस वॉच का नाम 18K Yellow Gold ‘Paul Newman’ Rolex Daytona है. यह पूरे गोल्ड से तैयार की है और यह कापी अट्रैक्टिव नजर आई. 

ये है इस वॉच का नाम  

Credit: Insta

इसके साथ तीन फिजिकल बटन्स देखने को मिलते हैं. इसमें Units Per Hours का सिस्टम भी दिया है. यहां नंबर्स को ब्लैक कलर में लिखा है. 

इसमें हैं 3 बटन्स 

Credit: Insta

Mark Zuckerberg की कलाई में नजर आने वाली यह वॉच 8,00,000 अमेरिकी डॉलर है. इसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह 6 करोड़ रुपये से अधिक होती है.

कितनी है कीमत? 

Credit: Insta

Mark Zuckerberg बीते साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेडिंग में शामिल हुए थे, तब वे और उनकी पत्नी अनंत अंबानी की वॉच से इंप्रेस हुए थे. 

अनंत अंबानी की वॉच से इंप्रेस 

Credit: Insta