03 Jan 2024
Credit: Insta
Facebook के को-फाउंडर और Meta CEO एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. इस बार चर्चा में उनकी वॉच है, जो गोल्ड से बनी है और उसकी कीमत 6 करोड़ रुपये है.
Credit: Insta
Mark Zuckerberg ने Instagram पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन का फोटो पोस्ट किया. इसमें वे अपनी पत्नी Priscilla Chan के साथ नजर आए.
Credit: Insta
Mark Zuckerberg के कलाई में एक वॉच नजर आई है. यह देखने में गोल्डन कलर है. सोशल मीडिया पर उनके फोटो को काफी पसंद भी किया जाता है.
Credit: Insta
इस वॉच को लेकर Celebwatchspotter ने बताया है कि यह 6 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत है.
Credit: Insta
कई सेलिब्रिटी के वॉच को ट्रैक करने वाले Insta अकाउंट पर बताया है कि यह एक विंटेज पीस है.
Credit: Insta
इस वॉच का नाम 18K Yellow Gold ‘Paul Newman’ Rolex Daytona है. यह पूरे गोल्ड से तैयार की है और यह कापी अट्रैक्टिव नजर आई.
Credit: Insta
इसके साथ तीन फिजिकल बटन्स देखने को मिलते हैं. इसमें Units Per Hours का सिस्टम भी दिया है. यहां नंबर्स को ब्लैक कलर में लिखा है.
Credit: Insta
Mark Zuckerberg की कलाई में नजर आने वाली यह वॉच 8,00,000 अमेरिकी डॉलर है. इसे भारतीय करेंसी में कंवर्ट करेंगे तो यह 6 करोड़ रुपये से अधिक होती है.
Credit: Insta
Mark Zuckerberg बीते साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्रीवेडिंग में शामिल हुए थे, तब वे और उनकी पत्नी अनंत अंबानी की वॉच से इंप्रेस हुए थे.
Credit: Insta