न Flipkart, न Amazon, यहां मिल रहा 25% का डिस्काउंट 

11 Dec 2024

Meesho एक ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म है, जहां से आप खुद के लिए सामान खरीद सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर एक खास डील जारी है.

Meesho पर खास डील 

Credit: AI Image

Meesho पर एक खास ऑफर चल रहा है. इसमें यूजर्स को सभी आइटम पर डिस्काउंट का दावा किया है. 

सभी आइटम पर डील 

Credit: AI Image

Meesho पर यूजर्स को 25 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है. यह डील सिर्फ पहले ऑर्डर के लिए है. 

25परसेंट का डिस्काउंट

Credit: AI Image

इसके लिए लॉगइन या ऐप को इंस्टॉल करना होगा. इसके बाद यूजर्स अपनी जरूरत के सामान को सर्च करें. 

करना होगा लॉगइन 

Credit: AI Image

Meesho पर सभी कैटेगरी का सामान मिलता है. यहां इलेक्ट्रोनिक आइटम से लेकर लाइफ स्टाइल जैसे कपड़े आदि भी खरीद सकेंगे. 

सभी कैटेगरी का सामान

Credit: AI Image

Meesho  सस्ते प्रोडक्ट के लिए पॉपुलर है. यहां आप कई आइटम को दूसरे ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म की तुलना में काफी सस्ते में खरीद सकेंगे.

सस्ते प्रोडक्ट के लिए पॉपुलर

मोबाइल चार्जर या अन्य असेसरीज को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. इसमें मोबाइल कवर आदि भी मिलते हैं. 

मोबाइल का सस्ता सामान 

Credit: AI Image

यहां आपको मोबाइल और स्मार्टवॉच आदि नहीं मिलेंगे. जब हमने वहां सर्च किया तो स्मार्टवॉच और फोन आदि नहीं दिखे.

नहीं मिलेगा ये सामान

Credit: AI Image

Meesho का वेब और ऐप दोनों ही मौजूद हैं. यहां यूजर्स आसानी से लॉगइन कर सकते हैं और वहां से शॉपिंग कर सकते हैं. 

ऐप और वेब दोनों मौजूद

Credit: AI Image