इस जैकेट में लगा है हीटर, चुटकियों में दूर होगी ठंड 

05 Jan 2025

देश भर में सर्दी अपने चरम पर है. इस सर्दी में खुद को गर्म रखने के लिए लोग तरह-तरह के पैंतरे अपनाते हैं. लोग लेयरिंग करके कपड़े पहनते हैं. 

कड़ाके की ठंड 

ऐसे में क्या हो अगर आपको कोई ऐसा स्वेटर या जैकेट मिल जाए, जिसमें हीटर लगा हो. दरअसल, मार्केट में ऐसा एक प्रोडक्ट मौजूद है. 

जैकेट में लगा हो हीटर 

आपको ई-कॉमर्स मार्केट प्लेस पर कई ऐसे जैकेट मिल जाएंगे, जिसमें इन-बिल्ट हीटर मिलता है. ये आपको कड़कती ठंड में गर्म रखने में मदद करता है. 

चुटकियों में मिलेगी गर्मी 

ऐसे जैकेट स्कीइंग के लिए एक अच्छा विकल्प होते हैं. इन्हें लाइट वेट बनाया गया है, जिससे इन्हें कैरी करना बहुत आसान हो जाता है. 

लाइट वेट होती है 

मार्केट में दो तरह के जैकेट मिलते हैं. कुछ में इन-बिल्ट बैटरी होती है, जिसे आपको चार्ज करना होता है, जबकि दूसरे में बैटरी अलग से लगाई जा सकती है. 

दो तरह के ऑप्शन मिलते हैं 

आपको एक USB कनेक्टर दिया गया होता है, जिसे आप किसी पावर बैंक से कनेक्ट करके इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे चार्ज करना आसान होता है. 

पावर बैंक से हो जाएगा काम 

जैकेट में एक पावर बटन मिलती है, जिसे आप तीन सेकेंड तक लॉन्ग प्रेस करके इस्तेमाल कर सकते हैं. जैकेट में कई जगह पर हीटिंग एलिमेंट लगा होता है. 

पावर बटन मिलती है 

अलग-अलग जैकेट की पावर कैपेसिटी अलग-अलग होती है. सिंगल चार्ज में आप जैकेट को 10 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कितनी देर चलेगी बैटरी? 

अगर आप ऐसा जैकेट खरीदना चाहते हैं, तो आपको लगभग 6 हजार रुपये से 10 हजार रुपये तक खर्च करना होगा.

कितनी होगी कीमत?