31 July 2024
Facebook, Instagram और WhatsApp की पैरेंट कंपनी Meta ने अपना AI मॉडल लॉन्च कर दिया है. जिसे आप फ्री में यूज कर सकते हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर जल्द ही हमें कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं. फिलहाल इसकी मदद से आप फोटोज जनरेट कर सकते हैं.
आने वाले समय में ये आपकी फोटोज को एडिट भी करेगा. मेटा के CEO मार्क जकरबर्ग ने एक वीडियो शेयर कर Meta AI का नया फीचर दिखाया है.
मार्क ने वीडियो में दिखाया है कि कैसे उनकी फोटोज को मेटा AI अलग-अलग तरीकों से एडिट करके फोटो को पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म करता है.
इसे यूज करने के लिए आपको Imagine प्रॉम्प्ट का इस्तेमाल करना होगा. इसके बाद आपको अपनी एक तस्वीर क्लिक करनी होगी.
आप उस तस्वीर को जैसे चाहें वैसे एडिट करवा सकते हैं. इसके लिए आपको Meta AI को वैसा कमांड देना होगा.
मान लीजिए आपको अपनी तस्वीर किसी योद्धा की तरह बनवानी है, तो आपको उसे ऐसा डिस्क्रिप्शन देना होगा. इससे बाद Meta AI आपकी फोटोज को एडिट कर देगा.
हालांकि, ये फीचर अभी सभी यूजर्स के लिए लाइव नहीं किया गया है. उम्मीद है कि Meta AI इसे जल्द ही रिलीज करेगी.
फिलहाल आप इस AI मॉडल का इस्तेमाल किसी टॉपिक पर चर्चा करने, तस्वीर बनाने और दूसरे काम में कर सकते हैं. ये आपके बातचीत के तरीके को भी बेहतर कर सकता है.