Microsoft ने Apple को पछाड़ा, बनी दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी

12 Jan 2024

दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी का खिताब Microsoft ने Apple से छीन लिया है. भले ही माइक्रोसॉफ्ट के सिर पर ये ताज कुछ वक्त के लिए ही रहे, लेकिन अभी कंपनी टेक वर्ल्ड में टॉप पर है.

टॉप पर है माइक्रोसॉफ्ट 

मार्केट वैल्यूएशन के मामले में सत्य नडेला के नेतृत्व वाली कंपनी Microsoft अब Apple से ऊपर है. इसकी मार्केट वैल्यू 2.87 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गई है. 

कितना है मार्केट कैप? 

ये कोई पहला मौका नहीं है जब माइक्रोसॉफ्ट ने ऐपल को पछाड़ा है. इससे पहले भी कंपनी साल 2018 और 2021 में ऐपल से आगे निकल चुकी है. 

पहले भी हो चुका है ऐसा

हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट मामूली मार्जिन से ही ऐपल से आगे है. कंपनी की इस कामयाबी के पीछे उनके क्लाउड कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म Azure की सफलता है. 

Azure की सक्सेस 

बीते क्वार्टर में Azure का ईयर-ऑन-ईयर रेवेन्यू 40 परसेंट बढ़ा है. इस कंपनी का सीधा मुकाबला Amazon web Services से है. 

40% बढ़ा रेवेन्यू 

क्लाउड कंप्यूटिंग के अलावा कंपनी AI पर भी काफी ज्यादा निवेश कर रही है. वहीं दूसरी तरफ ऐपल इस वक्त चुनौतियों का सामना कर रहा है. 

ऐपल के लिए मुश्किल वक्त 

अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस ने कहा है कि वो कंपनी के खिलाफ एंटीट्रस्ट केस शुरू करेंगे. वहीं Foxconn के रेवेन्यू में भी गिरवाट दर्ज की गई है, जो ऐपल का सबसे बड़ा मैन्युफैक्चर्र है.

शुरू हो सकता है केस 

इसके अलावा एनालिस्ट्स ने भी ऐपल के शेयर को डाउनग्रेड किया है. चीन में iPhone 15 की सेल में गिरावट देखने को मिली है.

एनालिस्ट ने घटाई वैल्यू  

Barclays एनालिस्ट Tim Long का कहना है कि iPhone 16 की सेल में भी गिरावट देखने को मिलेगी. इसके तुरंत बाद ऐपल के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी. 

शेयर में आई गिरावट