Microsoft की बड़ी तैयारी, फ्री में यूज कर पाएंगे Office ऐप्स

27 Feb 2025

Microsoft Office या Microsoft 365 Copilot को आप फ्री में इस्तेमाल कर सकेंगे. रिपोर्ट्स की मानें, तो माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस ऐप्स के लिए ऐड वर्जन को टेस्ट कर रहा है.

फ्री में कर पाएंगे यूज 

फिलहाल Office ऐप्स या Microsoft 365 Copilot को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स के पास माइक्रोसॉफ्ट 365 का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए. 

चाहिए होता है सब्सक्रिप्शन 

कुछ यूजर्स का कहना है कि उन्हें माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का फ्री वर्जन नजर आ रहा है. ये वर्जन सीमित फीचर्स के साथ आएगा और यूजर्स को ऐड्स भी देखना होगा. 

देखने होंगे ऐड्स 

फिलहाल इस टीयर में तीन ऐप्स Word, Excel और PowerPoint का एक्सेस मिलता है. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस टीयर को लॉन्च नहीं करेगी. 

कंपनी कर रही टेस्ट 

ये प्लान यूजर्स को Buy Microsoft 365 पर क्लिक करने पर नजर आ रहा है. ये बटन आपको ऑफिस ऐप्स के टॉप पर नजर आएगा. 

कहां मिलेगा ऑप्शन 

सामान्यतः इस बटन पर क्लिक करने पर यूजर्स को अलग-अलग सब्सक्रिप्शन प्लान्स नजर आते हैं. हालांकि, इस बार यूजर्स को Try Microsoft 365 for free का मैसेज दिख रहा है. 

नजर आएगा फ्री मैसेज 

बता दें कि अगर यूजर्स का ऑफिस सब्सक्रिप्शन खत्म हो जाता है, तब भी वे डॉक्यूमेंट्स को देख सकते हैं. हालांकि, उन्हें एडिट या क्रिएट का फीचर नहीं मिलता है. 

प्लान खत्म होने पर क्या होता है

यानी वो किसी डॉक्यूमेंट को एडिट नहीं कर सकते हैं, ना ही नया डॉक्यूमेंट क्रिएट कर पाएंगे. फिलहाल कंपनी फ्री टीयर में तीन ऐप्स का एक्सेस दे रही है.

तीन ऐप्स का मिलेगा एक्सेस 

रिपोर्ट्स की मानें, तो फ्री टीयर में यूजर्स किसी डॉक्यूमेंट को लोकली सेव नहीं कर सकते हैं. यूजर्स के पास सिर्फ क्लाउड स्टोरेज का ही ऑप्शन होगा.

इस बात का रखें ध्यान