By: Aajtak.in
मोबाइल फोन ब्लास्ट की कई घटनाएं अब तक सामने आ चुकी हैं. कई बार ये ब्लास्ट जानलेवा भी साबित होते हैं. ऐसा ही कुछ केरल में हुआ है.
मामला केरल के थ्रिसुर का है, जहां फोन ब्लास्ट में 8 साल की बच्ची की मौत हो गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्लास्ट के वक्त मोबाइल बच्ची के हाथ में था.
ये घटना सोमवार रात की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बच्ची लगातार अपने फोन पर वीडियो देख रही थी, जब ये हादसा हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मोबाइल फोन्स में ब्लास्ट का यह कोई इकलौता मामला नहीं है. बल्कि ऐसे कई मामले अब तक सामने आ चुके हैं. कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग की मौत भी इस वजह से हुई थी.
मोबाइल फोन्स में ब्लास्ट की एक बड़ी वजह लिथियम आयन बैटरी का गर्म होना होता है. बहुत से लोग फोन को चार्ज पर लगाकर यूज करते हैं.
ऐसी गलती कभी नहीं करनी चाहिए. वहीं कुछ लोग चार्जिंग पर फोन लगाकर ही कॉल पर बात करते हैं. ऐसे में आप हादसे का शिकार हो सकते हैं.
इसके अलावा फोन को चार्ज करने के लिए ऑफिशियल चार्जर ही यूज करना चाहिए. फोन को लंबे वक्त तक चार्ज पर लगाकर नहीं छोड़ना चाहिए.
साथ ही लोकल बैटरी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. अगर आपका फोन फूल रहा है, तो उसे तुरंत ठीक करा लें. इस तरह से फोन यूज करना खतरनाक हो सकता है.
दरअसल, फोन यूज करने पर हीट निकलती है. अगर ये चार्ज पर लगा हो और यूज हो रहा हो, तो ज्यादा गर्मी निकलेगी, जिससे आग लग सकती है या फिर ब्लास्ट हो सकता है.