चोरों की आएगी शामत, घर में घुसते ही ऑन हो जाएगी लाइट

9 Feb 2025

Credit: AI Image

आसपास पड़ोस या कॉलोनी में चोरी के केस बारे में आपने जरूर सुना होगा. वैसे तो लोग चोरी आदि से बचाने के लिए कैमरा आदि का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी सेटअप कॉस्ट 4-5 हजार रुपये आती है. 

सुने होंगे चोरी के कई केस 

Credit: AI Image

आपको एक ऐसे खास डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने घर को आसानी सेफ रख सकते हैं. 

जानते हैं इसके बारे में 

Credit: AI Image

आपको मोशन सेंसर बल्ब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो ऑटोमैटिक ऑन और ऑफ हो जाते हैं. इसे बाजार से आसानी से खरीद सकेंगे.

मोशन सेंसर बल्ब

Credit: AI Image

मोशन सेंसर नाम के ये बल्ब ऑटोमैटिक ऑन हो जाते हैं. जब भी यह अपनी रेंज में कोई एक्टिविटी ट्रैक करेंगे, तो वे ऑटो मैटिक ऑन हो जाएंगे. 

ऐसे करते हैं काम 

Credit: AI Image

इसे घर के किसी भी कौने में इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे आप घर के बाथरूम या फिर स्टोर रूम आदि में लगवा सकते हैं.

कहां कर सकते हैं इस्तेमाल 

Credit: AI Image

घर में जैसे ही कोई चोर आदि एंट्री करेगा तो मोशन सेंसर के साथ आने वाला यह बल्ब ऑटोमैटिक ऑन हो जाएगा. 

ऑटोमैटिक हो जाएगा ऑन

Credit: AI Image

मोशन सेंसर के साथ आने वाले इन बल्ब की कीमत 179 रुपये से शुरू है. ये डिटेल्स ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से ली है. 

क्या है कीमत ?

Credit: AI Image

मोशन सेंसर के साथ आने वाले इन बल्ब को आप आसानी से स्थानीय मार्केट या ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. 

कहां से खरीदें ? 

Credit: AI Image

घर में बाथरूम, बालकनी या किसी अन्य जगह पर लगा सकते हैं. कई बार लोग लाइट ऑफ करना भूल जाते हैं. ऑटोमैटिक ऑन-ऑफ होने वाले इस फीचर की मदद से घर की लाइट बेवजह नहीं जलेगी. 

ऐसे कम आएगा बिजली बिल

Credit: AI Image