06 Mar 2025
आपने महंगे होटलों में देखा होगा कि वहां बाथरूम से लेकर सीढ़ियों तक की लाइट्स ऑटोमेटिक ऑन और ऑफ होती हैं.
यानी किसी के आने पर ऑन होती हैं और किसी के ना रहने पर ऑटोमेटिक ऑफ हो जाती हैं. इस तरह की लाइट्स आप अपने घर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
इससे ना सिर्फ आपको बेहतर एक्सीरियंस मिलेंगे, बल्कि सुरक्षा के मद्देनजर भी ये प्रोडक्ट बहुत खास है. क्योंकि जैसे ही इसके संपर्क में कोई आता है, ये ऑन हो जाएगी.
मान लीजिए रात के वक्त कोई आपके गार्डेन या फिर घर की छत पर आता है, तो ये लाइट्स ऑटोमेटिक ऑन हो जाएंगी. इससे आपको किसी के होने का अंदाजा लग जाएगा.
ना सिर्फ सिक्योरिटी बल्कि एस्थेटिक रूप से भी ये आपके घर की रौनक को बढ़ाएगा. आपको ऐसे कई प्रोडक्ट्स आकर्षक कीमत पर मिल जाएंगे.
अगर आप इस तरह की लाइट्स खरीदना चाहते हैं, तो आपको ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर कई ऑप्शन मिल जाएंगे. यहां आपको बल्ब से लेकर होल्डर तक मिलेंगे.
आप इन दोनों तरीकों का इस्तेमाल मोशन सेंसर वाली लाइट्स के सेटअप के लिए कर सकते हैं. ऐसी लाइट्स लगभग 500 रुपये के बजट में आती हैं.
ये लाइट्स कुछ इस तरह से काम करती हैं कि जैसे ही कोई एक निश्चित एरिया में आता है, तो लाइट उसके मोशन को सेंसर करके ऑन हो जाती है.
इस तरह की लाइट्स आप बाथरूम, वाड्रोब और सीढ़ियों पर यूज कर सकते हैं. जिसकी वजह से आपको जरूरत होने पर लाइट्स ऑन/ऑफ नहीं करनी पड़ेंगी.