8 Dec 2024
Credit: AI Image
साइबर ठगी का नया केस सामने आया है. महिला मुंबई की रहने वाली है और Instagram Reel देखना उन्हें भारी पड़ गया.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला 30 नवंबर के दिन Instagram का इस्तेमाल कर रही थी. Instagram Reel के दौरान उसका ध्यान एक वीडियो पर गया.
Credit: AI Image
Instagram Reel में बताया था कि कैसे आसान से टास्क की मदद से रातों-रात मालामाल बन सकते हैं.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला ने उस रील्स पर क्लिक कर दिया. इसके बाद महिला Telegram ग्रुप से कनेक्ट किया गया.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला की एक शख्स से बातचीत हुई, जिसने खुद को जॉब कॉर्डिनेटर बताया.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला को सिंपल से टास्क से हाई इनकम का वादा किया. इसके बाद महिला उसकी बातों में गई.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला ने तीन ट्रांजैक्शन के अंदर 6.37 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद महिला ने अपने रिटर्न का इंतजार किया.
Credit: AI Image
महिला को कई दिनों तक रिटर्न नहीं मिलने के बाद उसने दोबारा कॉन्टैक्ट किया, तो महिला से टैक्स के नाम पर रुपये मांगे गए.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है. इसके बाद महिला ने पुलिस को पूरी बात बताई और कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit: AI Image