Instagram Reel का चस्का पड़ा भारी, गंवा दिए 6.37 लाख रुपये 

8 Dec 2024

Credit: AI Image

साइबर ठगी का नया केस सामने आया है. महिला मुंबई की रहने वाली है और Instagram Reel देखना उन्हें भारी पड़ गया. 

साइबर ठगी का केस

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला 30 नवंबर के दिन Instagram का इस्तेमाल कर रही थी. Instagram Reel के दौरान उसका ध्यान एक वीडियो पर गया. 

देख रही थीं रील्स 

Credit: AI Image

Instagram Reel में बताया था कि कैसे आसान से टास्क की मदद से रातों-रात मालामाल बन सकते हैं.

मालामाल बनने का तरीका

Credit: AI Image

इसके बाद महिला ने उस रील्स पर क्लिक कर दिया. इसके बाद महिला Telegram ग्रुप से कनेक्ट किया गया.

Telegram ग्रुप में शामिल किया

Credit: AI Image

इसके बाद महिला की एक शख्स से बातचीत हुई, जिसने खुद को जॉब कॉर्डिनेटर बताया.

बताया जॉब कॉर्डिनेटर 

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को सिंपल से टास्क से हाई इनकम का वादा किया. इसके बाद महिला उसकी बातों में गई. 

बताए सिंपल टास्क 

Credit: AI Image

इसके बाद महिला ने तीन ट्रांजैक्शन के अंदर 6.37 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद महिला ने अपने रिटर्न का इंतजार किया.

तीन ट्रांजैक्शन में भेजे रुपये

Credit: AI Image

महिला को कई दिनों तक रिटर्न नहीं मिलने के बाद उसने दोबारा कॉन्टैक्ट किया, तो महिला से टैक्स के नाम पर रुपये मांगे गए. 

टैक्स के नाम पर मांगे रुपये 

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है. इसके बाद महिला ने पुलिस को पूरी बात बताई और कंप्लेंट दर्ज कराई.

साइबर ठगी का शिकार 

Credit: AI Image