Instagram reel के जाल में फंसी महिला, गंवा दिए 6.37 लाख रुपये 

07 Dec 2024

साइबर फ्रॉड के नए-नए मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक नया मामला मुंबई का है. जहां एक महिला ने इंस्टाग्राम रील के जाल में फंसकर लाखों रुपये गंवा दिए हैं.

फ्रॉड का नया मामला आया सामने

Credit: AI Image

महिला ने पार्ट टाइम जॉब वाली इंस्टाग्राम रील पर क्लिक किया था. स्कैमर्स के जाल में फंसकर महिला ने 6.37 लाख रुपये गंवा दिए हैं. 

गंवा दिए लाखों रुपये 

Credit: AI Image

पार्ट टाइम जॉब के चक्कर में फंसकर कई लोग स्कैम का शिकार हो चुके हैं. ये मामले 30 नवंबर का है. पीड़िता को इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब वाली एक रील नजर आती है.

पार्ट टाइम जॉब का दिया लालच 

Credit: AI Image

इस ऐड में दावा किया गया था कि यूजर्स सिर्फ ऑनलाइन वीडियोज को लाइक करके पैसे कमा सकते हैं. पीड़िता ने उस लिंक पर क्लिक किया. 

लाइक करने पर मिलेंगे पैसे 

Credit: AI Image

इसके बाद वो एक टेलीग्राम ग्रुप में पहुंची. जैसे ही उन्होंने ग्रुप जॉइन किया, स्कैमर ने खुद को जॉब कॉर्डिनेटर के तौर पर पेश किया और काम को एक्सप्लेन किया. 

स्कैमर ने बताया क्या करना है?

Credit: AI Image

शुरुआत में उन्हें कुछ टास्क पूरा करने के लिए कहा गया, जिसके बदले उन्हें तुरंत पेमेंट मिलनी थी. इसके बाद महिला ने काम करना शुरू कर दिया. 

पूरा करना था टास्क 

Credit: AI Image

पीड़िता ने बताया कि उन्हें कुछ पैसे शुरुआत में मिले भी. स्कैमर्स ने महिला को ज्यादा कमाई के लिए निवेश करने की सलाह दी, जिससे उन्हें मोटा रिटर्न मिलेगा.

कुछ पैसे भी मिले 

Credit: AI Image

पीड़िता ने तीन ट्रांजेक्शन में 6.37 लाख रुपये निवेश किए. हालांकि, उन्हें कोई रिटर्न नहीं मिला. बल्कि स्कैमर्स उनसे कमाई पर टैक्स मांगने लगे. 

इन्वेस्टमेंट का दिया लालच 

Credit: AI Image

कुछ वक्त बाद ही पीड़िता को एहसास हुआ कि उनके साथ स्कैम हुआ है. उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी है. आपको ऐसी गलती नहीं करनी चाहिए. 

पुलिस को दी जानकारी 

Credit: AI Image