Gold निवेश से पैसे बरसाने के सपने ने लुटवा दिए शख्स के 28 लाख... ठगी के जाल में ऐसे फंसा

11 Dec 2023

साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को 28 लाख रुपये का चूना लगा दिया. 

साइबर फ्रॉड का नया केस 

दरअसल, नवी मुंबई का एक व्यक्ति  साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया और उसके बैंक अकाउंट से 28 लाख रुपये उड़ा लिए. 

नवी मुंबई का है विक्टिम

दरअसल, समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, नवी मुंबई के व्यक्ति का संपर्क एक व्यक्ति से हुआ. स्कैमर्स ने विक्टिम को एक हाई रिटर्न का लालच में फंसाया. 

हाई रिटर्न का लालच

स्कैमर्स ने विक्टिम को बड़ी ही चालाकी के साथ एक हाई रिटर्न का लालच दिया. इसके बाद उसे गोल्ड ट्रेडिंग का प्लान बताया.  

फेक गोल्ड ट्रेडिंग प्लान 

स्कैमर्स ने विक्टिम को गोल्ड में इनवेस्टमेंट के फायदे गिनाए और हाई रिटर्न का लालच दिया. 

इनवेस्टमेंट के फायदे गिनाए

साइबर फ्रॉड का यह मामला अक्टूबर और नवंबर के बीच हुआ है. इस दौरान विक्टिम नेै  28.35 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

कब तक चला स्कैम ? 

इसके बाद विक्टिम को ना तो कोई इनवेस्टमेंट की रकम वापस मिली ना ही कोई रिटर्न मिला. इसके बाद व्यक्ति को पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ. 

नहीं मिला कोई रिटर्न

इसके बाद विक्टिम ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस ने दर्ज की कंप्लेंट 

दरअसल, आजकल साइबर फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं, जहां स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए हाई रिटर्न का लालच देते हैं. ऐसे फ्रॉड से सावधान रहे. 

सेफ्टी का रखें ध्यान