19 Mar 2025
NPCI जल्द ही एक UPI फीचर में बदलाव कर सकता है. इस फीचर को UPI पर बढ़ते फ्रॉड्स के मामलों को देखते हुए सीमित करने पर विचार किया जा रहा है.
हम बात कर रहे हैं UPI के कलेक्ट पेमेंट फीचर की. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, NCPI इस फीचर को सीमित करने पर विचार कर रहा है.
इस फीचर की मदद से एक UPI यूजर, दूसरे यूजर से ऑनलाइन मनी रिक्वेस्ट कर सकता है. रिपोर्ट की मानें, तो इस फीचर की वजह से स्कैम हो सकता है.
नए निर्देश जारी होने के बाद ये फीचर सिर्फ बड़े और वेरिफाइड मर्चेंट्स ही यूज कर पाएंगे. वहीं पर्सन-टू-पर्सन की लिमिट सिर्फ 2000 रुपये तक होगी.
यानी अगर आप सामान्य यूजर हैं, तो आप 2000 रुपये से ज्यादा की मनी रिक्वेस्ट नहीं कर पाएंगे. ये जानकारी मामले से जुड़े अधिकारी के हवाले से दिया है.
इस तरह के स्कैम में फ्रॉडस्टर्स ऑनलाइन बिकने वाले प्रोडक्ट्स में अपनी रुचि दिखाते हैं. इसके बाद वे UPI पेमेंट करने का प्रॉमिस करते हैं.
फिर वे मनी रिक्वेस्ट भेजते हैं, जो कई बार गलती से रिसीवर अप्रूव कर देता है. ऐसा करते ही यूजर के अकाउंट से पैसे कट जाते हैं और स्कैमर इसका फायदा उठा लेता है.
इसके समाधान के रूप में NCPI डायरेक्ट पुश ट्रांजेक्शन और QR बेस्ड पेमेंट पर काम कर रही है. इससे यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी मिलेगी.
हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है. आने वाले दिनों में NCPI इस बदलाव की जानकारी दे सकता है.