fraud with noida woman

ना दी बैंक डिटेल्स, ना कोई डिजिटल अरेस्ट, नोएडा की महिला से ऐसे लूटे 27 लाख 

AT SVG latest 1

15 Sep 2024

Credit: AI Image 

woman loses money 3

साइबर फ्रॉड का नया मामला दिल्ली-NCR के शहर के नोएडा शहर से सामने आया है. यहां एक महिला के साथ बड़ी ही चालाकी से 27 लाख रुपये का चूना लगाया. 

नोएडा की महिला शिकार

Credit: AI image

cyber frauds update 3

पुलिस कंप्लेंट के मुताबिक, ज्योत्सना भाटिया, नोएडा में रहती हैं. वे एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं. 

प्राइवेट कंपनी में जॉब 

Credit: AI image

cyber frauds case in India 3

उन्होंने पुलिस कंप्लेंट में बताया है कि उनके पास 31 अगस्त को एक कॉल रिसीव हुई. कॉल करने वाले ने खुद की पहचान एक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के रूप में बताई.

फेक कस्टमर केयर 

Credit: AI image

cyber fraud News in India 4

इसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव  ने E-Sim के बारे में बताया. महिला को यह यूजफुल लगा. 

E-Sim के बारे में बताया

Credit: AI image

cyber crime 7

इसके बाद आरोपी ने महिला को आगे का प्रोसेस बताया. इसके बाद मैसेज पर आने वाले कोड को एंटर करने को कहा. 

प्रोसेस बताया 

Credit: AI image

cyber crime 1 4

इसके बाद विक्टिम महिला ने आरोपी द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो किया. इसके बाद अचानक उसका मोबाइल सिम डिएक्टिवेट हो गया. 

SIM Card हुआ डिएक्टिवेट 

Credit: AI image

fraud with noida woman

इसके बाद महिला को लगा कि न्यू सिम उसके पास 1 सितंबर को डिलिवर हो जाएगी. 

न्यू SIM का इंतजार 

Credit: AI image

cyber frauds 4

इसके बाद जब उसे 1 सितंबर को सिम कार्ड रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद वह कंपनी के स्टोर गई और डुप्लीकेट सिम खरीदी. 

लिया डुप्लीकेट सिम 

Credit: AI image

cyber frauds1 4

इसके बाद महिला को नई सिम मिली. सिम कार्ड को फोन में लगाते ही, उसके पास बैंक से ढेरों मैसेज रिसीव हुए. इस दौरान उसे 27 लाख का चूना लगा. 

सिम लगाते ही आए मैसेज 

Credit: AI image

Cyber thug 4

FIR में बताया है कि आरोपी ने उनके Fixed Deposit को तोड़ा, दो बैंक खातों से रुपये उड़ाए. इसके अलावा 7.40 लाख रुपये का लोन लिया. 

FD तोड़ी और ऐसे लूटा 

Credit: AI image

पुलिस ऑफिसर ने बताया कि महिला की ईमेल आईडी हैक की. इसके बाद मोबाइल बैंकिंग का एक्सेस लिया और बैंक खाते से टोटल 27 लाख रुपये उड़ा लिए. 

ईमेल भी किया हैक

Credit: AI image