15 Sep 2024
Credit: AI Image
साइबर फ्रॉड का नया मामला दिल्ली-NCR के शहर के नोएडा शहर से सामने आया है. यहां एक महिला के साथ बड़ी ही चालाकी से 27 लाख रुपये का चूना लगाया.
Credit: AI image
पुलिस कंप्लेंट के मुताबिक, ज्योत्सना भाटिया, नोएडा में रहती हैं. वे एक प्राइवेट कंपनी में काम करती हैं.
Credit: AI image
उन्होंने पुलिस कंप्लेंट में बताया है कि उनके पास 31 अगस्त को एक कॉल रिसीव हुई. कॉल करने वाले ने खुद की पहचान एक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के रूप में बताई.
Credit: AI image
इसके बाद कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव ने E-Sim के बारे में बताया. महिला को यह यूजफुल लगा.
Credit: AI image
इसके बाद आरोपी ने महिला को आगे का प्रोसेस बताया. इसके बाद मैसेज पर आने वाले कोड को एंटर करने को कहा.
Credit: AI image
इसके बाद विक्टिम महिला ने आरोपी द्वारा बताए गए प्रोसेस को फॉलो किया. इसके बाद अचानक उसका मोबाइल सिम डिएक्टिवेट हो गया.
Credit: AI image
इसके बाद महिला को लगा कि न्यू सिम उसके पास 1 सितंबर को डिलिवर हो जाएगी.
Credit: AI image
इसके बाद जब उसे 1 सितंबर को सिम कार्ड रिसीव नहीं हुआ. इसके बाद वह कंपनी के स्टोर गई और डुप्लीकेट सिम खरीदी.
Credit: AI image
इसके बाद महिला को नई सिम मिली. सिम कार्ड को फोन में लगाते ही, उसके पास बैंक से ढेरों मैसेज रिसीव हुए. इस दौरान उसे 27 लाख का चूना लगा.
Credit: AI image
FIR में बताया है कि आरोपी ने उनके Fixed Deposit को तोड़ा, दो बैंक खातों से रुपये उड़ाए. इसके अलावा 7.40 लाख रुपये का लोन लिया.
Credit: AI image
पुलिस ऑफिसर ने बताया कि महिला की ईमेल आईडी हैक की. इसके बाद मोबाइल बैंकिंग का एक्सेस लिया और बैंक खाते से टोटल 27 लाख रुपये उड़ा लिए.
Credit: AI image