Nokia के सस्ते 5G फोन की सेल, 10 हजार रुपये से कम है कीमत 

08 Mar 2024

नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Nokia G42 5G को खरीद सकते हैं. ये फोन आकर्षक कीमत पर मिल रहा है. 

नोकिया का दमदार फोन 

वैसे तो कंपनी ने इस फोन को काफी पहले लॉन्च किया था. इसका 4GB RAM वेरिएंट पिछले हफ्ते ही लॉन्च हुआ है, जो 10 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है. 

नया वेरिएंट हाल में हुआ है लॉन्च

फोन के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इस तरह से ये नोकिया के सबसे सस्ते 5G फोन्स में से एक बन जाता है. 

कितनी है कीमत? 

वहीं इसका 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 12,999 रुपये का है. जबकि 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. 

ये भी हैं ऑप्शन 

इस फोन को आप Amazon और HMD की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. फोन तीन कलर ऑप्शन- ग्रे, पिंक और ब्लैक में आता है. 

कहां से खरीद सकते हैं 

Nokia G42 5G में 6.56-inch का HD+ LCD डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 90Hz रिफ्रेश रेट और 560 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

फोन में Qualcomm Snapdragon 480+ प्रोसेसर दिया गया है. ये हैंडसेट Android 13 पर काम करता है. इसमें आपको क्लीन यूआई एक्सपीरियंस मिलेगा.

दमदार प्रोसेसर मिलता है 

डिवाइस 50MP + 2MP + 2MP के ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

50MP का कैमरा मिलेगा 

हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. ये 20W की चार्जिंग सपोर्ट करता है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. 

5000mAh की बैटरी मिलेगी