31 Dec 2024
OnePlus 12 पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है. यह ऑफर OnePlus 13 की लॉन्चिंग से पहले लिस्टेड किया है.
OnePlus भारत में 7 जनवरी को OnePlus 13 को लॉन्च करने जा रहा है. ऐसे में OnePlus 12 पर कई दमदार फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.
OnePlus 12 पर 7 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिल रहा है. इसके लिए चुनिंदा बैंक का कार्ड इस्तेमाल करना होगा.
OnePlus 12 के 12 GB RAM + 256 GB Storage की कीमत ऑफिशियल वेबसाइट पर 59,999 रुपये लिस्टेड है. 7 हजार रुपये के इंस्टैंट कैशबैक के बाद ये कीमत 53,999 रुपये तक रह जाएगी.
OnePlus 12 में 6.82 inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें QHD+ और ProXDR LTPO की स्क्रीन इस्तेमाल दी है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स दिया है.
OnePlus का यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 12GB Ram और 16GB Ram के ऑप्शन मिलते हैं.
OnePlus 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP+48MP+64MP सेंसर का सेटअप है.
OnePlus 12 के इस हैंडसेट में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इसकी मदद से सेल्फी और वीडियो कॉल की जा सकती है.
OnePlus 12 के अंदर 5400 mAh की बैटरी दी गई है. इसके साथ फास्ट चार्जर भी मिलता है, जो Super VOOC फास्ट चार्जर है.