शुरू हुई OnePlus Sale, फोन से टैबलेट तक, मिलेगा 48% तक का ऑफर्स 

4 Mar 2025

OnePlus ने एक नई सेल का ऐलान किया है, जिसका नाम  Red Rush Days Sale है. इस सेल की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है. इस सेल का फायदा भारतीयों को भी मिलेगा.

OnePlus Sale शुरू 

OnePlus Red Rush Days Sale के दौरान भारतीय कस्टमर्स कई स्पेशल डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और अट्रैक्टिव EMI का फायदा उटा सकेंगे. ऑफिशियल पोर्टल पर बताया है कि 48 परसेंट तक के ऑफर्स मिलेंगे.

मिल रही दमदार डील्स 

Red Rush Days Sale के दौरान स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट को लिस्टेड किया है. आइए इस डील के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

कई प्रोडक्ट हुए लिस्टेड 

OnePlus 13 को भारत में हाल ही में लॉन्च किया है और अब हैंडसेट को सेल भी शामिल किया है. यहां इस हैंडसेट पर 5 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा ले सकेंगे.

OnePlus 13 पर डील्स 

OnePlus 13 हैंडसेट पर 7 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. यहां No Cost EMI का भी फायदा उठाया जा सकता है.

एक्सचेंज बॉनस का भी फायदा

OnePlus 13R (16GB Ram + 512 GB स्टोरेज) पर 2 हजार रुपये का टेंप्रेरेरी प्राइस ड्रॉप है. इसके अलावा चुनिंदा बैंक के कार्ड पर 3 हजार रुपये का इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा.

OnePlus 13R पर भी डील 

OnePlus 12 पर 4 हजार रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा 8 हजार रुपये का टेंप्रेरेरी प्राइस ड्रॉप है. साथ ही कई बैंक ऑफर्स भी मिलेंगे. 

OnePlus 12 पर शानदार डील

OnePlus 12R पर भी कई खास ऑफर मिल रहे हैं, जहां आप 3 हजार रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट का फायदा उठा सकेंगे. चुनिंदा बैंक के साथ 10 हजार रुपये का टेंप्रेरेरी प्राइस ड्रॉप है. 

OnePlus 12R पर भी ऑफर 

OnePlus Nord 4 को भी Red Rush Days सेल के दौरान सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां 1 हजार रुपये का टेंप्रेरेरी डिस्काउंट मिल रहा है. चुनिंदा बैंक कार्ड पर 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. 

OnePlus Nord 4

OnePlus Pad 2 और OnePlus Pad Go को भी डील्स में शामिल किया है. OnePlus Pad 2 पर शर्तों के साथ 2 हजार रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. OnePlus Pad Go पर भी 2 हजार रुपये का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट मिलेगा. 

टैबलेट पर भी डील्स