OnePlus का धमाकेदार ऑफर, खराब होने पर मिलेगा नया फोन  

9 Jan 2025

OnePlus India ने एक बड़ा ऐलान किया है, जिसके बाद यूजर्स हैंडसेट पसंद आने पर अपने फोन को रिप्लेस कर सकेंगे.

OnePlus का ऐलान

OnePlus ने यह ऑफर अपने लेटेस्ट लॉन्च OnePlus 13 और Oneplus 13R पर दिया है. यह ऑफर एक सीमित समय के लिए है.  

इन फोन पर ऑफर

OnePlus 13 और Oneplus 13R को फ्री रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी. हालांकि इसके पीछे कुछ नियम और शर्तें भी हैं. आइए जानते हैं उनके बारे में. 

मिल रही फ्री रिप्लेसमेंट 

इस रिप्लेसमेंट ऑफर के तहत यूजर्स को डिवाइस के सभी कंपोनेंट की कवरेज मिलती है. इसमें स्क्रीन, बैटरी, मदरबोर्ड समेत बहुत कुछ है.

पहली शर्त 

180 दिन का टाइम पीरियड दिया है, इस दौरान स्मार्टफोन में कोई प्रोब्लम आती है तो आपको फ्री रिप्लेसमेंट मिलेगा.

दूसरी शर्त 

OnePlus 13 और Oneplus 13R को 13 फरवरी तक खरीदना होगा. इस टाइम पीरियड से पहले खरीदने वाले यूजर्स को इस ऑफर का फायदा मिलेगा. 

तीसरी शर्त 

OnePlus की इस रिप्लेसमेंट पॉलिसी के तहत यूजर्स को सिर्फ एक बार ही रिप्लेसमेंट मिलेगी. अगर कोई प्रॉब्लम होती है तो आपको पूरा हैंडसेट नया करने का मौका मिलता है. 

सिर्फ एक बार मिलेगी रिप्लेमेंट

OnePlus 13 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है, जिसमें 12GB Ram और 256GB स्टोरेज मिलती है. वहीं OnePlus 13R की कीमत 42,999 रुपये है और इसमें भी 12GB Ram और 256GB स्टोरेज मिलती है.

क्या है कीमत? 

OnePlus 13 की पहली सेल 10 जनवरी से शुरू होने जा रही है, इस दौरान बैंक ऑफर्स आदि का भी फायदा उठा सकेंगे. 

10 जनवरी से सेल