06 Feb 2024
साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से बड़ी ही चालाकी से 10.13 लाख रुपये उड़ा लिए.
पुलिस ने रविवार को जानकारी दी कि मुंबई का व्यक्ति हाई रिटर्न के झूठे लालच में फंस गया और अपनी मेहनत की कमाई गंवा दी. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
मुंबई के ओल्ड पनवेल एरिया में रहने वाले व्यक्ति को 16-17 जनवरी के बीच में एक एक अनजान शख्स से संपर्क हुआ.
अनजान व्यक्ति ने पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया. उसके बाद कुछ प्रीपेड टास्क बताए और कमाई करने का तरीका बताया.
इसके बाद उसने कुछ लिंक फॉरवर्ड किए और उन्हें कंप्लीट करने को कहा. इसके बदले अच्छे रिटर्न का लालच दिया.
इसके बाद विक्टिम को ज्यादा कमाई का लालच दिया और विक्टिम ने टोटल 10,13,005 रुपये UPI के जरिए ट्रांसफर कर दिए.
इसके बाद जब विक्टिम को कोई रिटर्न नहीं मिला और उसकी रकम भी वापस नहीं मिली. तब उसे पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया.
इसके बाद उसने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज की और अब जांच कर रही है.
साइबर क्रिमिनल्स लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. पार्ट टाइम जॉब या फिर ऑनलाइन टास्क वाले स्कैम बहुत ही कॉमन है.