महिला को लगा 1.5 लाख का झटका
ऑनलाइन फ्रॉड्स के मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. मुंबई में एक महिला के साथ ऑनलाइन ठगी हुई है. महिला डॉक्टर की अपॉइंटमेंट बुक करने की कोशिश कर रही थी, जब फ्रॉडस्टर्स ने उसे फंसाया.
रिपोर्ट्स की मानें तो महिला BKC (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेस) में एक प्राइवेटी कंपनी में काम करती है. उन्होंने चेम्बूर के हॉस्पिटल में डॉक्टर की अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च किया था.
महिला को अपनी बातों में उलझाकर फ्रॉडस्टर्स ने उनके अकाउंट से 1.5 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने बताया कि महिला ने डॉक्टर का नंबर ऑनलाइन सर्च किया था और उसे जो नंबर मिला वो ठगों का था.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब ऑनलाइन नंबर सर्च करने की वजह से किसी के साथ ठगी हुई है. इससे पहले भी कई मामले सामने आ चुके हैं. यहां लोगों को ऑनलाइन की गलतियां भारी पड़ी हैं.
ऐसे मामले में लोगों से एक जैसी गलतियां होती हैं. दरअसल, स्कैमर्स ने ऑनलाइन कई तरह से पॉपुलर हॉस्पिटल के नाम पर अपने फेक नंबर रजिस्टर कर रखे होते हैं.
इस तरह के मामलों में स्कैमर्स फेक वेबसाइट्स और दूसरे तरीकों से पॉपुलर की-वर्ड्स पर अपने नंबर रजिस्टर करते हैं. ऐसे में जब कोई उन की-वर्ड्स को सर्च करता है, तो उन्हें कई बार स्कैमर्स के नंबर दिखते हैं.
जैसे ही कोई यूजर इन नंबर्स पर कॉल करता है, स्कैमर्स उसे अपने जाल में फंसाने की शुरुआत करते हैं. ठगी से बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
ट्रस्टेड सोर्स से ही किसी का नंबर निकालें. हॉस्पिटल और कॉलेज की जानकारी आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट से मिल जाती है. अपनी जानकारी शेयर करते हुए सावधान रहें.
किसी अनजान शख्स से OTP शेयर ना करें. इसके अलावा संदिग्ध लिंक पर क्लिक करके कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड ना करें. हमेशा प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से ही सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें.