ChatGPT के बॉस Sam Altman के घर में गूंजी बच्चे की किलकारी

24 Feb 2025

ChatGPT मेकर OpenAI CEO Sam Altman और उनके जीवनसाथी इंजीनियर Oliver mulherin पहली बार पिता बन गए हैं. यह जानकारी उन्होंने खुद X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर शेयर की है. 

Sam Altman बने पिता 

Sam altman ने X पोस्ट में लिखा, दुनिया में तुम्हारा स्वागत है छोटे बच्चे. इस पोस्ट में उन्होंने एक फोटो शेयर किया है, जिसमें बच्चे का क्लॉजअप है, जिसने अपने हाथों से एक अंगुलि को पकड़ा हुआ है. 

लिखा भावुक पोस्ट 

Sam Altman ने यह भी बताया कि उनका बेटा प्रीमैच्योर कंडिशन में हुआ है और अभी उसे कुछ समय NICU में बिताना होगा. 

प्रीमैच्योर हुआ बच्चा 

Sam Altman की इस पोस्ट के बाद कई हाई प्रोफाइल लोगों ने उनको बधाई देना शुरू कर दिया. Microsoft CEO सत्य नडेला ने Sam Altman को शुभकामनाएं दीं और कहा कि बच्चे का पालन-पोषण सुखद अहसास है. 

कई लोगों ने दी बधाई 

एंत्रेप्रेन्योर ब्रायन जॉनसन ने भी Sam Altman को पहले बेटे के जन्म पर  शुभकामनाएं दीं. ब्रायन जॉनसन ने हाल ही में भारतीय AQI पर विवादित बयान दिया था.

ब्रॉयन जॉनसन ने भी दी बधाई 

 Sam Altman ने साल 2024 में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर Oliver Mulherin के साथ नए सफर की शुरुआत की थी. वे दोनों White House डिनर पर एक साथ पहुंचे थे.

Sam Altman का जीवनसाथी?

वे दोनों अभी सैन फ्रांसिस्को में रहते हैं, Sam Altman OpenAI की कमान संभालते हैं, जिनने ChatGPT को बनाया है.

संभालते हैं OpenAI की कमान

Sam Altman और Tesla CEO Elon Musk के बीच विवाद काफी चर्चा में रहा था. जहां Elon Musk ने chatGPT मेकर को खरीदने का ऑफर दिया था, जिसको ऑल्टमैन ने नकार दिया था.

Elon Musk के साथ विवाद 

इस डील के कुछ दिन के अंदर ही Elon Musk ने खुद का एडवांस्ड AI वर्जन Grok 3 को लॉन्च किया था. इसको लेकर Elon Musk ने दावा किया था कि यह धरती का सबसे स्मार्ट AI है. 

Elon Musk लाए खुद का AI