21 Feb 2025
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने बड़ी संख्या में चोरी के स्मार्टफोन्स को रिकवर किया है और उन्हें यूजर्स को वापस किया है. पुलिस ने इसे ऑपरेशन ट्रैक बैक नाम दिया है.
इस ऑपरेशन के तहत 305 लग्जरी फोन्स को रिकवर किया गया है, जो चोरी हुए थे. इसमें से 216 डिवाइस को लोगों को वापस कर दिया गया है, जिसकी कीमत 3 करोड़े के आसपास है.
इस मामले में 10 जनवरी को मनीष यादव नाम के शख्स को वजीराबाद से गिरफ्तार किया गया था, जिसके पास से 195 चोरी के फोन्स को रिकवर किया गया था, जिनकी कीमत 2 करोड़ थी.
इसके बाद 30 जनवरी को राहुल और वाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों के पास से 58 चोरी के मोबाइल जब्त किए गए.
पुलिस ने 10 फरवरी को आसिफ नाम के एक शख्स को 52 फोन्स के साथ गिरफ्तार किया. इन 52 में से 40 iPhone थे. इस तरह से पुलिस ने कुल 305 फोन्स को जब्त किया.
इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि दिल्ली-NCR में फोन चोरी के बढ़ते मामलों को देखते हुए इस ऑपरेशन को लॉन्च किया गया था.
पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए ज्यादातर फोन्स या तो लॉक थे या फिर उनकी बैटरी खत्म हो चुकी थी, जिसकी वजह से पहचान कर पाना थोड़ा मुश्किल था.
एडिशनल कमिशनर संजय सेन ने बताया कि रजिस्टर्ड FIR या चोरी की शिकायतों से फोन्स को लिंक करना मुश्किल काम है, लेकिन टीम ने इसे अच्छे से किया.
पुलिस ने बताया कि इन फोन्स को खोजने और उन्हें लोगों तक पहुंचाने के लिए एक अलग टीम बनाई गई थी. कंपनी ने कुल 305 फोन्स को इसके तहत रिकवर किया गया है.