14 Jan 2024
Paytm Bank को लेकर RBI के साथ बैठक के बाद कोई नतीजा नहीं निकला है और पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर बैन का फैसला वैसा ही रहेगा.
ऐसे में अगर आप Paytm FASTag को हटाना चाहते हैं, तो उसके बाद सवाल आता है कि हमारी सिक्योरिटी मनी का क्या होगा? आज हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं.
Paytm FASTag को अगर आपने बंद कर दिया है और इसके लिए कंपनी के बताए गए प्रोसेस को फॉलो किया है, तो आपकी सिक्योरिटी मनी मिल जाएगी.
Paytm FASTag की सिक्योरिटी मनी Paytm Wallet में जाती है. हालांकि इसके लिए कंपनी के बताए गए प्रोसेस को फॉलो करना होगा.
Paytm FASTag को वॉलेट में कम से कम 150 रुपये रिजर्व रखने होते हैं. हालांकि कुछ यूजर्स की सिक्योरिटी मनी 250 रुपये भी हो सकती है.
Paytm FASTag को बंद कराने के लिए 18001204210 नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद Paytm FASTag को चुनना होगा.
इसके बाद आपको Paytm FASTag बंद करने का ऑप्शन मिलेगा, उसे चुनने के बाद एक मैसेज आएगा, उस पर क्लिक करके आप अपने Paytm FASTag को बंद कर सकते हैं.
Paytm की तरफ से पहले ही जानकारी दी जा चुकी है कि उसका Paytm FASTag काम करता रहेगा. हालांकि ये काम कैसे करेगा, उसको लेकर डिटेल्स नहीं दी है.
दरअसल, FASTag को लेकर हम आपको एक जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं. FASTag की KYC को 29 फरवरी तक कंप्लीट करना है, नहीं तो FASTag बंद हो जाएगा.