फ्लाइट में सीट के नीचे गिरा फोन, उठाने पर लग सकती है आग, एयरलाइंस की वॉर्निंग 

24 Mar 2025

Credit: AI Image

सावधान! अगर फ्लाइट में सफर करने के दौरान आपका स्मार्टफोन सीट के नीचे गिर जाता है, तो उसे उठाने में आग लग सकती है और आपकी जान खतरे में पड़ सकती है. 

फ्लाइट में आप भी चलाते हैं फोन

Credit: AI Image

दरअसल, इसको लेकर एक एयरलाइंस अथॉरिटी वॉर्निंग भी जारी कर चुकी है. क्या आपको पता है कि यह कितना खतरनाक है. आइए जानते हैं.

जारी हुई वॉर्निंग

Credit: AI Image

आजकल के स्मार्टफोन में पावर के लिए लीथियम-ऑयन बैटरी का इस्तेमाल किया है, जो एक छोटा सा पावर हाउस होता है. इसकी मदद से मोबाइल को पावर बैकअप मिलता है.

फोन में होता है पावरहाउस

Credit: AI Image

अगर आपका स्मार्टफोन सीट के नीचे या उसके मैकेनिज्म में फंस जाता है. इसके बाद अगर पैसेंजर्स उसे निकालने के लिए सीट्स को आगे पीछे करते  हैं. तो फोन में आग लग सकती है. 

सीट मैकेनिज्म में फंस जाए

Credit: AI Image

सीट को आगे पीछे करने की वजह की वजह से मोबाइल घर्षण की वजह से फट सकता है और उसकी बैटरी में आग सकती है. इस तरह का केस सामने आ चुका है.

फोन में लग सकती है आग 

Credit: AI Image

साल 2018 में Qantas की फ्लाइट ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न जा रही थी. तभी एक शख्स का मोबाइल सीट्स में फंस गया और उसे निकालने की कोशिश में उसके अंदर आग लग गई. 

2018 में हुआ था हादसा 

Credit: AI Image

इसके बाद फ्लाइट में मौजूद क्रू ने तुरंत सिचुएसन को कंट्रोल में लिया और आग लगने से बचा लिया. इस दौरान उन्होंने कई लोगों की जिंदगी बचा ली. 

स्टाफ ने संभाली सिचुएशन

Credit: AI Image

ऑस्ट्रेलियाई सिविए एविएशन सेफ्टी अथॉरिटी की तरफ से एक वॉर्निंग जारी की है. इसमें बताया कि एयरलाइंस में सीट के नीचे या सीट मैकेनिज्म में फोन फस जाता है तो सीट को आगे पीछे करने से फोन की बैटरी में आग लग सकती है. 

अथॉरिटी ने जारी की वॉर्निंग 

Credit: AI Image

ऑस्टेलियाई अथॉरिटी की तरफ से कहा गया कि अगर आपके सामने ऐसी कंडिशन आती है तो इस कंडिशन में हमेशा एयरलाइंस क्रू की मदद लें और अपना फोन निकाल लें. 

फोन गिरने पर क्या करें?

Credit: AI Image