Photo
24 Jan, 2023 By: Aaj Tak Tech
aajtak logo

जान लीजिए फोन से फोटो क्लिक करने की ये ट्रिक, मिलेगी गजब की क्वालिटी

Photo

Smartphone कैमरे में पहले से काफी इम्प्रूवमेंट आया है. 2MP कैमरे से लेकर 200MP का सफर तय हो चुका है. 

Photo

अब बजट फोन में भी ठीक-ठाक कैमरे मिल जाते हैं. कैमरे के मामले में आईफोन को बेस्ट माना जाता है. 

Photo

लेकिन, अच्छी फोटो क्लिक करने के लिए आपको कुछ बेसिक स्किल्स भी पता होनी चाहिए. 

इससे आप अच्छी फोटो क्लिक कर पाएंगे. यहां पर आपको ऐसी ही कुछ टिप्स बता रहे हैं. 

ग्रिडलाइन का करें यूज

सब्जेक्ट प्रोपर लाइन में हो इसके लिए आप फ्रेम को ग्रिडलाइन की मदद से सेट कर सकते हैं. इसको आप कैमरे की सेटिंग से ऑन कर सकते हैं. 

पोट्रेट मोड

अगर आपके मोबाइल में पोट्रेट दिया गया है तो आप इसका इस्तेमाल करके अच्छी फोटो ले सकते हैं. 

आईफोन में कई तरह के पोट्रेट मोड्स मिलते हैं, आप जरूरत के हिसाब से उसका यूज कर सकते हैं. 

एक्सपोजर को करें एडजस्ट

अगर आपके आसपाल ज्यादा लाइट नहीं है तो आप इसको एक्सपोजर सेट कर एडजस्ट कर सकते हैं. 

इसके मैन्युअली सेट करने के लिए लिए मोबाइल में ऑप्शन भी दिया जाता है. इसके अलावा आप नाइट मोड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.