मोबाइल यूजर्स सावधान!

चुटकियों में ऐसे पहचानें Phone Scam 

20 June 2023

Aajtak.in

Phone Scam के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है और आए दिन हम इसके बारे में पढ़ भी रहे हैं. छोटी सी गलती में मासूम यूजर्स अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं. 

बढ़ रहे हैं Phone Scam

आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें गांठ बांधने से ऑनलाइन स्कैम से खुद को सेफ रख सकेंगे. 

ऑनलाइन स्कैम से बचने के उपाय  

बीते एक महीने के दौरान सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स से पता चलता है कि स्कैमर्स ने पहले मासूम यूजर्स को लालच दिया.

भारी रिटर्न का लालच 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स को शुरुआत में कुछ रकम रिटर्न के रूप में मिलती है. इसके बाद इनवेस्टमेंट में भारी रिटर्न का लालच भी देते हैं. 

पहले भेजते हैं रुपये 

स्कैमर्स शुरुआत में कुछ रिटर्न भी देते हैं और उसके बाद मासूम लोगों के बैंक अकाउंट खाली कर देते हैं.  इनसे बचने के लिए कुछ उपाय जानते हैं.

आखिर में लगता है चूना 

अधिकतर स्कैम में यूजर्स को भारी कैशबैक, परिजन की आवाज कॉपी करके पैसे मांगना या किसी चैरिटेबल में दान करने को कहते हैं. कॉल में यूजर्स पर जल्दी फैसला करने का दबाव बनाया जाता है.

फोन स्कैम ऐसे पहचानें 

धोखाधड़ी करने वाले, बैंक अकाउंट में सेंध लगाने के लिए कुछ डिटेल्स की मांग करता है. वह कैशबैक आदि भेजने के लिए बैंक डिटेल्स, ATM कार्ड डिटेल्स भी मांग सकते हैं. 

बैंक डिटेल्स पर फोकस 

स्कैमर्स बैंक अकाउंट डिटेल्स आदि भी कंफर्म करने को कह सकते है. इसमें गलत जानकारी बताकर सही डिटेल्स मांगने की कोशिश करते हैं. 

डिटेल्स कंफर्म करने का झांसा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कैमर्स एक महिला हो सकती है, जो 30 प्रतिशत तक हैवी रिटर्न का दावा कर सकती है. शुरुआत में कुछ अमाउंट रिटर्न आ जाएगा. लेकिन अंत बैंक खाता खाली करने से होगा.

30 प्रतिशत रिटर्न का दावा