लालच में ASI को  लगा 2 लाख का चून

आप तो नहीं करते ये गलती

13  June 2023

Aajtak.in

Phone scam: भारत में ऑनलाइन स्कैम की संख्या में इजाफा देखा गया है. इस दौरान ऑनलाइन फ्रॉड के ढेरों मामले सामने आ रहे हैं. नया मामला दिल्ली पुलिस के ASI के साथ हुआ है. 

दिल्ली पुलिस के ASI से फ्रॉड 

दिल्ली पुलिस के ASI को नहीं पता था कि उनके फोन पर अनजान नंबर से आया मैसेज कैशबैक देने के बदले 2 लाख रुपये का चूना लगा देगा. 

कैशबैक का मिला लालच

दरअसल, दिल्ली पुलिस में ASI की पोस्ट पर काम करने वाले विनोद त्यागी के पास अनजान नंबर से एक मैसेज आया. मैसेज में उन्हें एक ऐप इंस्टॉलेशन के बाद कैशबैक का लालच दिया था. 

ASI को ठगा 

स्कैमर्स ने ये काम इतनी चालाकी से किया कि पुलिस ASI को जब तक कुछ समझ आता, तब तक उनके अकाउंट से करीब 2 लाख रुपये गायब हो गए थे. 

2.12 लाख रुपये का लगा चूना

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के ASI, पूर्वी दिल्ली में पोस्टेड हैं और उन्हें अनजान नंबर से एक मैसेज आता है. इस मैसेज में फोनपे से ट्रांजेक्शन करने पर कैशबैक को मेंशन किया था. 

कैसे शुरू हुआ फ्रॉड

स्कैमर्स की तरफ से ASI को एक ऐप डाउनलोड करने को कहा था, जिससे बाद कैशबैक लालच भी दिया. ऐसे में स्कैमर्स ने यूजर्स के मोबाइल का फुल एक्सेस ले लिया. 

मिला कैशबैक का लालच 

इसके बाद उनके स्मार्टफोन से कुछ ट्रांजैक्शन करके 2.12 लाख रुपये उड़ा लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट में आई है. 

अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुईं 

इस स्कैम में ट्रांसफर हुए रुपये देश के अलग-अलग राज्यों में ट्रांसफर किए. ये पांच अकाउंट उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और अलग-अलग राज्यों में है. ये जानकारी ईस्ट दिल्ली के DCP ने दी.

अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर 

ऑनलाइन होने वाले फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी है कि किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अनजान सोर्स से आने वाले ऐप को इंस्टॉल बिलकुल भी न करें.

रखें ध्यान