Google Pixel 8 सीरीज को हाल ही में लॉन्च किया था और अब Pixel 8 हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. दरअसल, भारत में बड़ी ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक फ्लिपकार्ट पर यह ऑफर है.
दरअसल, Flipkart पर कई लेटेस्ट हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. वहीं Pixel 8 को भी बैनर पर लिस्टेड किया, जिसमें बताया इस हैंडसेट पर 16 हजार रुपये तक सेविंग का मौका है.
Pixel 8 पर मिलने वाले इस 16,000 रुपये के ऑफ में सभी ऑफर्स को शामिल हैं, जिसमें एक्सचेंज बोनस भी शामिल हैं. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, Pixel 8 को 59,999 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा.
Pixel 8 को अक्टूबर में लॉन्च किया था और अब इस हैंडसेट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 75,999 रुपये थी. हालांकि जब हम डील में आगे बढ़े तो फ्लिपकार्ट पर भी यही कीमत नजर आई.
Google Pixel 8 में 6.2Inch डिस्प्ले है, जो 120 Hz रिफ्रेश रेट्स के साथ आता है. इसमें 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Gorilla Glass Victus है.
Pixel 8 में गूगल का नेक्स्ट जेनरेशन प्रोसेसर Tensor G3 चिपसेट का यूज किया है. यह टास्क कंप्लीट करने में बेहतर सुविधा देता है.
Pixel 8 में बेहतर कैमरा सेटअप है. इसमें 50megapixel Octa-PD कैमरा है, जो 8x Super-Res digital zoom के साथ आता है. इसमें 12-megapixel का सेकेंडरी कैमरा है. 10.5-megapixel का सेल्फी कैमरा दिया है.
Pixel 8 में 4,575 mAh की बैटरी दी गई है, जो 27W fast चार्जिंग के साथ आता है. इसमें 18W का वायरलेस चार्जिंग भी शामिल है.
Pixel 8 को 7 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा. इसमें OS अपग्रेड और सिक्योरिटी अपडेट शामिल है.