भारत आए ये YouTubers, पहले ऑटो रिक्शा में किया सफर

11 Nov 2024

अमेरिकी YouTuber MrBeast, Logan Paul और KSI की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. ये तीनों रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे.

भारत पहुंचे ये Youtubers

जहां MrBeast और Logan Paul ने भारत में ऑटो की सवारी की और इस दौरान चॉकलेट बांटी. इसके बाद इनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

ऑटो रिक्शा में घूमे

इन अमेरिकी यूट्यूबर्स से मिलने के लिए सेलिबिट्री भी एक इवेंट में पहुंचे और कई स्टार्स अपने बच्चों के लिए लाइन में भी लगे. इस दौरान शिल्पा शेट्टी से मलाइका अरोड़ा भी मिलीं.   

कई सेलिब्रिटी मिलने पहुंचे

अमेरिकी Youtubers मिस्टर बीस्ट, लोगन पॉल और KSI से मिलने के लिए कई फिल्मी सितारे पहुंचे. करीना कपूर और सैफ अली खान अपने बच्चों को लेकर पहुंचे.

सैफ अली खान भी पहुंचे

शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा और बेटे विवान कुंद्रा के साथ तीनों YouTubers के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए पहुंचे. 

शिल्पा शेट्टी ने भी खिंचवाई फोटो

इस इवेंट के दौरान मलाइका अरोड़ा, जेनेलिया डिसूजा, अलिजे अग्निहोत्री समेत कई स्टार्स अपने बच्चों के साथ पहुंचे.

ये स्टार्स भी रहे मौजूद 

MrBest भारत में अपनी पॉपुलर चॉकलेट ब्रांड Feastables को लॉन्च करने आए. वहीं  Logan Paul और KSI अपना हाईड्रेशन ड्रिंक ब्रांड Prime लॉन्च करने आए थे. 

भारत क्यों आए थे?

MrBest ने हाल ही में भारतीय म्यूजिक कंपनी T-Series को YouTube सब्सक्राइबर के मामले में पीछे छोड़ दिया था. 

T-Series से निकले थे आगे 

Logan Paul, एक एक्टर, बॉक्सर, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर, एंत्रेप्रन्योर, रेसलर और YouTubers हैं. वे अपने बिजनेस पार्टनर KSI के साथ भारत आए हैं.

Logan Paul कौन हैं?