किरायदारों के लिए परफेरक्ट ये AC, इसमें लगे हैं पहिये 

11 Mar 2025

Credit: AI Image

गर्मियों की शुरुआत होने वाली है. गर्मी से राहत पाने के लिए बहुत से लोग AC का इस्तेमाल करते हैं, जिसे दीवार पर इंस्टॉल कराना होता है.

कई लोग चलाते हैं AC

Credit: AI Image

यहां आपको एक खास AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जो दीवार या कहीं टांगने की जरूरत नहीं होती है. इसे घर के किसी भी कोने में रख सकते हैं. 

दीवार पर नहीं होगी तोड़फोड़ 

Credit: AI Image

यहां आपको Portable AC के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें पहिये लगे होते हैं. इन व्हील की मदद से इन्हें आसानी से घर के किसी भी कोने में खिसकाया जा सकता है. 

घर के किसी भी कोने में रखें 

Credit: AI Image

बाजार में पोर्टेबल AC के कई ऑप्शन मौजूद हैं. यहां Blue Star, Cruise नाम के ब्रांड पोर्टेबल AC सेल कर रहे हैं. 

कई ऑप्शन मौजूद 

1 Ton Portable AC 31 हजार से 35 हजार रुपये के बीच होती है. अलग-अलग ब्रांड की कीमत अलग होगी. 

कितनी होती है कीमत 

Credit: AI Image

Portable AC साइज एक छोटे कूलर की तरह होता है, जिसमें चार पहिए भी होते हैं. ऐसे में आप इस AC को घर के किसी भी हिस्से में रख सकते हैं. 

होता है कॉम्पैक्ट साइज 

Credit: AI Image

AC ऑन होने के बाद आउटर यूनिट से गर्म हवा भी निकलती है. Portable AC में उस हवा को एक पाइप के जरिए मैनेज किया जा सकता है. इस पाइप को घर या कमरे से बाहर कर सकते हैं.

ऐसे निकलेगी गर्म हवा 

Credit: AI Image

Portable AC को खरीदने से पहले, एक बार उसके फीचर्स और कूलिंग कैपिसिटी आदि के बारे में जान लीजिए. 1  Ton AC 90 स्क्वेयर फीट तक के रूम को ठंडा रख सकता है. 

खरीदते समय रखें ध्यान 

Credit: AI Image

Portable AC अन्य विंडोज और Split AC की तरह इलेक्ट्रिसिटी की खपत करता है. हालांकि इलेक्ट्रिसिटी सेविंग के लिए स्टार रेटिंग को चेक करें. 

क्या होगी पावर सेविंग? 

Credit: AI Image