WhatsApp Image 2025 04 21 at 103535 AMITG 1745212032948

घर के किसी भी कोने में रखकर चलाएं ये AC, इंस्टॉलेशन की झंझट नहीं

AT SVG latest 1

21 April 2025

Credit: AI image

WhatsApp Image 2025 04 21 at 103547 AMITG 1745212034695

गर्मी आ चुकी हैं और कई लोगों ने इससे राहत पाने के लिए अपने घरों में AC लगवाते हैं. आमतौर पर लोग विंडो या Split AC खरीदते हैं. 

कई लोग खरीद रहे AC

Credit: AI Image

AC BillITG 1744874196700

विंडोज AC को लगवाने के लिए दीवार को तोड़ना पड़ता है या फिर खिड़की निकालनी पड़ती है. Split के लिए भी दीवार पर ड्रिलिंग करके उसे टांगना पड़ता है. 

AC लगवाने के लिए तोड़फोड़

Credit: Getty

WhatsApp Image 2025 04 21 at 103548 AMITG 1745212036452

यहां आज आपको पोर्टेबल AC के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको ना तो तोड़फोड़ की जरूरत होगी, ना ही कहीं टांगने की जरूरत होगी. 

पोर्टेबल AC के फायदे 

Credit: AI Image

portable ACITG 1745724832414

बाजार में पोर्टेबल AC के कई ऑप्शन हैं, जिसमें Blue Star 1 Ton Portable AC है और इसकी कीमत 33,990 रुपये है. वहीं Croma 1.5 Ton Portable AC की कीमत 43 हजार रुपये है. ये कीमत क्रोमा पोर्टल से ली हैं. 

पोर्टेबल AC की कीमत 

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2025 04 21 at 103547 AMITG 1745212034695

Portable AC पहियों के साथ आता है, इसे आप रूम कूलर की तरह घर में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे आप घर के किसी भी कोने में खींचकर ले जा सकते हैं. 

रूम कूलर जैसी खूबी

Credit: AI Image

WhatsApp Image 2025 04 21 at 103535 AMITG 1745212032948

Portable AC को यूज करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको कहीं भी इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं है. बाजार में ये आसानी से मिल जाता है. 

इंस्टॉलेशन की झंझट नहीं

Credit: AI Image

portable AC PriceITG 1745211925520

Portable AC को एक रूम से दूसरे रूम तक आसानी से लेकर जा सकता है. ऐसे में घर में गेस्ट के आने पर इसे आसानी से यूज किया जा सकता है. 

दूसरे रूम में ले जाना आसान 

Credit: AI Image

portable AC price in IndiaITG 1745211923540

Portable AC, किराए के घरों में रहने वालों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है. इसके लिए आपको कहीं तोड़फोड़ करने की जरूरत नहीं होती है.

किराएदारों के लिए बेस्ट 

Credit: AI Image

portable AC on flipkartITG 1745211920902

Portable AC के अंदर यूजर्स को एक पाइप लगाना होता है. यह पाइप AC से निकलने वाली गर्म हवा को घर से बाहर निकालने का काम करता है. 

एग्जॉस्ट पाइप 

Credit: AI Image

Croma Portable ACITG 1745211919003

Portable AC को आप चाहें तो एक जगह से दूसरे स्थान भी आसानी से लेकर जा सकते हैं. इसके लिए आपको पैकिंग बॉक्स को संभाल कर रखना होगा. इससे ये डैमेज नहीं होगा.

बड़े काम का Portable AC