घर या ऑफिस हर जगह मिलेगी साफ हवा, ये हैं Portable Air Purifier 

22 Oct 2024

दिल्ली और आसपास के इलाकों में प्रदूषण बढ़ने लगा है. ऐसे में साफ हवा के लिए लोग एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करते हैं. 

बढ़ने लगा है प्रदूषण 

हालांकि, आप हर जगह पर अपने घर का एयर प्यूरीफायर तो नहीं ले जा सकते हैं. ऐसे में ऑफिस या फिर दुकान पर आप क्या करेंगे. 

हर जगह कैसे मिलेगी साफ हवा?

ऐसी जगहों के लिए आप पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर इस्तेमाल कर सकते हैं. मार्केट में कई ऐसे पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर ऑप्शन हैं, जिन्हें आप हर जगह यूज सकते हैं. 

पोर्टेबल प्यूरीफायर आएंगे काम 

कुछ एयर प्यूरीफायर को आप पहन सकते हैं, तो कुछ साइज में छोटे हैं जिन्हें आप कहीं भी रखकर यूज कर सकते हैं. 

कहीं भी कर पाएंगे यूज 

AirTamer ऐसा ही एक एयर प्यूरीफायर है, जिसे आप अपने गले में पहन सकते हैं. ये एयर प्यूरीफायर 13 हजार रुपये के बजट में मिलता है. 

गले में पहन सकते हैं 

इसमें आपको चार्जिंग की जरूरत नहीं पड़ती है. इस एयर प्यूरीफायर को बड़ी संख्या में लोग पहनते हैं और डॉक्टर भी इसे रिकमेंड करते हैं. 

बहुत से लोग करते हैं यूज 

इस तरह से आप LG के PuriCare Mask का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये प्रोडक्ट प्रीमियम है, जो 13 हजार रुपये के बजट में आता है. 

LG Mask कर सकते हैं यूज 

इसके अलावा आपको Philips भी वियरेबल एयर प्यूरीफायर का ऑप्शन ऑफर करता है, जिसे आप पहन सकते हैं. इसकी कीमत 6,490 रुपये है.  

दूसरे ऑप्शन मिल सकते हैं 

इन एयर प्यूरीफायर को आप किसी भी जगह आसानी से यूज कर सकते हैं. इनके अलावा आपको छोटे साइज वाले एयर प्यूरीफायर भी यूज कर सकते हैं.

कहीं भी मिलेगी साफ हवा