5 Dec 2024
Credit: AI Image
साइबर ठगी का नया केस सामने आया है, जहां पुणे में रहने वाले एक बुजुर्ग को बड़ी ही चालाकी से साइबर ठगों ने चूना लगाया है. इस दौरान एक खास तरीके का इस्तेमाल किया है. ये सभी फोटो सांकेतिक हैं.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुजुर्ग डॉक्टर को कॉल आया, उसने क्रेडिट कार्ड को लेकर कई फर्जी आरोप लगाएं. इसके बाद विक्टिम का बैंक खाता खाली कर दिया गया है.
Credit: AI Image
28 नवंबर को विक्टिम डॉक्टर के पास एक अनजान नंबर से WhatsApp कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को CBI ऑफिसर बताया.
Credit: AI Image
फेक CBI ऑफिसर ने बुजुर्ग डॉक्टर पर आरोप लगाए कि वह 1 करोड़ रुपये के क्रेडिट कार्ड फ्रॉड में शामिल हैं. इसके बदले में उनको 20 लाख रुपये का कमिशन मिला है.
Credit: AI Image
साइबर ठग ने विक्टिम को बताया कि उनके नाम से जांच जारी है और आज कॉन्टैक्ट हो गया है. विक्टिम डॉक्टर ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया.
Credit: AI Image
विक्टिम को बताया कि उनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तरफ से नोटिस जारी किया जा चुका है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम से एक दूसरे शख्स से बातचीत हुई, जिसने खुद को सुप्रीम कोर्ट का वकील बताया. इसके बाद इस फर्जी वकील ने फाइनेंशियल और पर्सनल डिटेल्स मांगी.
Credit: AI Image
इस दौरान विक्टिम को जांच के नाम पर डिजिटल अरेस्ट रखा गया है. विक्टिम को कहा कि वह खुद को कमरे में बंद करके रखें.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम पर दबाव बनाया कि वह 28 लाख रुपये दो अकाउंट में ट्रांसफर कर दे. घबाराहट में आकर डॉक्टर ने ये रकम ट्रांसफर कर दी.
Credit: AI Image
विक्टिम के बेटे ने इन ट्रांजैक्शन को देखा तो उसे संदिग्ध लगा. इसके बाद उन्हें इस पूरे ठगी के केस के बारे में पता चला. फिर उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
Credit: AI Image