10 Jan 2025
Credit: Realbotix
हॉलीवुड मूवी Her में एक रोबोट और इंसान के रिश्ते का फ्यूचर कॉन्सेप्ट दिखाया गया है. क्या हो अगर असल जीवन में भी ऐसा ही हो जाएगा.
Credit: Realbotix
यानी आपको रियल लाइफ में भी मूवी की तरह ही एक रोबोट पार्टनर मिल जाए. CES 2025 में एक ऐसी रोबोट दिखाई गई है, जो आपकी गर्लफ्रेंड बन सकती है.
Credit: Realbotix
अमेरिकी फर्म Realbotix ने AI रोबोट्स की एक रेंज पेश की है, जो कई सारे काम कर सकते हैं. कंपनी के रोबोट्स की कीमत 12000 डॉलर से शुरू होती है.
Credit: Realbotix
इस कीमत में आपको सिर्फ एक सिर मिलता है, जो बातें कर सकता है. वहीं 1,75,000 डॉलर में आपको टॉप प्रोडक्ट Aria मिलती है.
Credit: Realbotix
ये रोबोट इंसानों की तरह दिखती है. कंपनी के CEO Andrew Kiguel का कहना है कि उनके रोबोट्स को मेल या फीमेल किसी भी रूप में कॉन्फिगर किया जा सकता है.
Credit: Realbotix
यहां तक की इनके रोबोट्स को किसी सेलिब्रिटी या हिस्टोरिकल फिगर का रूप भी दिया जा सकता है. उनका कहना है कि वे अपने रोबोट को इंसानों की तरह बनाना चाहते हैं.
Credit: Realbotix
Aria को लेकर Andrew Kiguel का कहना है ये दुनिया की सबसे रियलिस्टिक रोबोट है. उन्होंने कहा है कि हम रोबोट के फेशियल एक्सप्रेशन पर काम कर रहे हैं.
Credit: Realbotix
Andrew Kiguel ने कहा कि उनके रोबोट्स गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड की तरह एक्ट कर सकते हैं. वे आपको पहचान सकते हैं.
Credit: Realbotix
Aria की आंखों में कैमरा लगा है जिसका इस्तेमाल वो विजुअल रिकॉग्नाइजेशन के लिए करती है. आप क्या कर रहे हैं ये भी इस रोबोट को पता चलता है.
Credit: Realbotix