27 हजार रुपये में खरीदा iPhone 16, इस तरीके का किया इस्तेमाल 

07 Oct 2024

Apple ने हाल में ही iPhone 16 लॉन्च किया है. क्या हो अगर कोई कहे कि उसे ये फोन आधी से भी कम कीमत पर मिला है. 

आधे से भी कम में मिला फोन 

दरअसल, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ऐसा दावा कर रहे हैं. उनके इस दावे के पीछे एक कहानी भी है. उन्होंने बेहद कम कीमत पर iPhone 16 को खरीदा है.

सोशल मीडिया पर किया दावा 

Reddit पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उन्होंने 27000 रुपये में iPhone 16 खरीदा है. दावा करने वाले एक यूजर ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.

27 हजार में खरीदा है iPhone

स्क्रीनशॉट में साफ दिख रहा है कि यूजर ने 26,970 रुपये में iPhone 16 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट खरीदा है.

स्क्रीनशॉट भी किया शेयर 

यूजर ने HDFC Bank क्रेडिटा क्रार्ड इस्तेमाल करके ये फोन खरीदा है. दरअसल, यूजर ने सिर्फ 26,970 रुपये का भुगतान किया है.

क्रेडिट कार्ड किया है यूज 

बाकी के पैसों को भुगतान क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स के जरिए किए गए हैं. यानी क्रेडिट कार्ड पॉइंट्स के जरिए 62,930 रुपये का भुगतान किया गया है. 

रिवॉर्ड पॉइंट से हुई पेमेंट 

बता दें कि Apple ने पिछले महीने ही iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया है. iPhone 16 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. 

कितनी है कीमत? 

इसके 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. Reddit यूजर ने दावा किया है कि उसने HDFC Bank कार्ड का इस्तेमाल करके इसे 27000 रुपये में खरीदा है. 

बैंक ऑफर का उठाया फायदा 

इस पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि रिवॉर्ड पॉइंट्स की वजह से मैं बड़ी पेमेंट के लिए इस कार्ड को यूज करके पछता रहा हूं.

यूजर ने क्या लिखा?