सस्ता मिल रहा Redmi का बजट फोन

मिलेगा 50MP कैमरा और  5000mAh की बैटरी

10 Sep 2023

Aajtak.in

Redmi का भारत में एक विशाल पोर्टफोलियो है. कंपनी के बजट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट में कई फोन मौजूद हैं. आज हम Redmi के सस्ते फोन और उस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं. 

Redmi का सस्ता फोन 

Redmi 12C एक बजट स्मार्टफोन है. Amazon की मदद से इस स्मार्टफोन को और ज्यादा सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. आइए इस फोन की नई कीमत, डिस्काउंट और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं. 

Redmi 12C पर डिस्काउंट 

Redmi 12C की कीमत 8499 रुपये है, इस कीमत में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है. Amazon पर लिस्टेड इस फोन पर डिस्काउंट भी है. 

Redmi 12C की कीमत 

Redmi 12C स्मार्टफोन पर 800 रुपये का वाउचर इस्तेमाल करने का मौका मिल रहा है. इसके अतिरिक्त 1500 रुपये का भी कैशबैक ऑफर है, जो Amazon Pay ICICI कार्ड का इस्तेमाल करना होगा.

मिलेगा इतने रुपये का डिस्काउंट?

Redmi 12C के इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच का  HD+ डिस्प्ले दिया है. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इसमें स्क्रैच रेसिस्टेंस ग्लास मिलेगा. 500Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी. 

Redmi 12C के स्पेसिफिकेशन 

Redmi 12C में MediaTek Helio G85 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. इस फोन में यूजर्स को 4GB Ram के साथ 3GB(Virtual RAM) भी मिलेगी.  इसमें 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.

Redmi 12C का प्रोसेसर, रैम 

रेडमी के इस फोन में बैक पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें 50MP का डुअल कैमरा सेंसर है. इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया है, जिसमें f/2.2 का अपर्चर दिया है. 

Redmi 12C का कैमरा सेटअप 

इस फोन में 5000mAh की बैटरी है, जिसके साथ 10W  का स्टैंडर्ड चार्जर मिलेगा. इसमें 3.5 ऑडियो जैक दिया है. इसमें बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मौजूद है.

रेडमी फोन की बैटरी

Redmi 12C स्मार्टफोन चार कलर वेरिएंट में आता है, जो Matte Black, Royal Blue, Mint Green और Lavender Purple का इस्तेमाल किया है. 

चार कलर वेरिएंट