Jio का बड़ा बदलाव, रिचार्ज के साथ नहीं मिलेगी ये सर्विस

5 Mar 2025

Credit: AI Image

Reliance Jio ने अपने रिचार्ज को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है, जिसके बाद अब Jio रिचार्ज में से  JioCinema को रिमूव किया जा चुका है. 

Reliance Jio ने किया बदलाव 

Credit: AI Image 

Reliance Jio के Jio Cinema का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन आने के बाद अधिकर कंटेंट कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस के लिए उपलब्ध नहीं था. रिचार्ज के बाद भी प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन अलग से लेना होता था. 

पहले भी थी ये कंडिशन

Credit: AI Image 

ये बदलाव Reliance Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स दोनों पर लागू होगा. यहां यूजर्स मूवीज आदि और वेब सीरीज आदि देख सकते थे.

प्रीपेड और पोस्टपेड पर लागू

Credit: AI Image 

Jio रिचार्ज के प्लान में यूजर्स को Jio Cinema Premium का अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा.  ये आपको सीधा Jio Hotstar पर ले जाएगा. 

Premium का अलग रिचार्ज

Credit: AI Image 

Jio TV का कॉम्प्लीमेंट्री एक्सेस मिलता रहेगा, जो एक OTT प्लेटफॉर्म है, जिसका मालिकाना हक Reliance Jio के पास है. इस प्लेटफॉर्म की मदद से यूजर्स लाइव टीवी कंटेंट को एक्सेस कर सकेंगे. 

Jio TV पर लाइल शोज 

Credit: AI Image 

Jio के पास 445 रुपये और 175 रुपये का रिचार्ज प्लान है, जो आपको JioCinema प्रीमियम के कंटेंट का एक्सेस देगा. इस कंटेंट को सीधा Jio Hotstar की मदद से एक्सेस कर सकेंगे. 

कराना पड़ेगा ये रिचार्ज 

Credit: AI Image 

बताते चलें कि Disney Plus Hotstar और Jio Cinema का मर्जर हो गया है, जिसके बाद नए ऐप का नाम Jio Hotstar हो चुका है. 

Jio के साथ मर्जर 

Credit: AI Image 

Airtel भी अपने कस्टमर्स को JioHotstar Mobile का एक्सेस दे रहा है, जिसे आप प्रीपेड रिचार्ज की मदद से एक्सेस कर सकेंगे. 

Airtel भी दे रहा एक्सेस 

Credit: AI Image 

JioHotstar की मदद से मोबाइल पर ICC चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसका फाइनल मुकाबला रविवार होगा, जिसमें भारतीय टीम पहुंच चुकी है. 

चैंपियंस ट्रॉफी की लाइव स्ट्रीमिंग 

Credit: AI Image