Jio का बड़ा फैसला, सबसे सस्ते रिचार्ज के साथ मिलेगा ये फायदा

02 Feb 2025

Reliance Jio ने एक बार फिर रिचार्ज को लेकर बदलाव कर दिया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Jio का नया बदलाव

Reliance Jio ने हाल ही में यूजर्स की जरूरत को ध्यान में रखते हुए, कॉलिंग और SMS वाले प्लान्स को लॉन्च किया. 

लॉन्च हुए थे नए रिचार्ज 

Reliance Jio को लेकर telecomtalk ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टेलिकॉम कंपनी ने एक नया बदलाव किया है. 

Jio का नया फैसला

Reliance Jio के कॉलिंग और SMS वाले नए रिचार्ज में अब डेटा प्लान्स भी सपोर्ट करेंगे. यानी अगर यूजर्स को डेटा की जरूरत होगी तो उसके लिए अलग रिचार्ज करा सकेंगे. 

सपोर्ट करेगा डेटा पैक

Jio की तरफ से हाल ही में दो वॉयस और SMS प्लान्स को लॉन्च कर दिया था. इसमें किसी तरह का डेटा नहीं मिलता है.

ये हैं दो रिचार्ज 

वॉयस और SMS के साथ सिर्फ दो रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. इनकी कीमत 1748 रुपये और 448 रुपये है.

इतनी रखी है कीमत

1748 रुपये और 448 रुपये के रिचार्ज प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलता है. 

मिलती है अनलिमिटेड कॉल

1748 रुपये का प्लान 336 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. वहीं, 448 रुपये का रिचार्ज प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. 

इतने दिन चलते हैं प्लान 

Jio प्लेटफॉर्म पर ढेरों डेटा पैक मौजूद हैं, जिनके अंदर सिर्फ डेटा मिलता है. इसकी वैलिडटी भी अलग होती हैं. डेटा पैक की शुरुआती कीमत 11 रुपये है, जबकि टॉप की कीमत 359 रुपये है.  

डेटा पैक की कीमत