साइबर ठगों का नया पैंतरा, एक कॉल के बाद ठग लिए 35 लाख रुपये 

6 Feb 2025

Credit: AI Image

साइबर फ्रॉड का एक नया केस सामने आया है, जहां स्कैमर्स ने एक नया पैंतरा अपनाया. विक्टिम को बड़ी चालाकी से 35 लाख का चूना लगाया है.

Credit: AI Image

साइबर ठगों ने एक रिटायर्ड सरकारी ऑफिसर को शिकार बनाया है, जो विजयवाड़ा में रहते हैं. उनके साथ 35 लाख की ठगी हुई. 

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम को एक दिन अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को एंटी करप्शन ब्यूरो का ऑफिसर बताया.

Credit: AI Image

फेक ऑफिसर ने विक्टिम को बताया कि उनकी पत्नी और दोनों बेटों के नाम से करप्शन के आरोप हैं.

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम ने जब और ज्यादा डिटेल्स मांगी तो फेक ऑफिसर (साइबर ठग) ने डिटेल्स देने से मना कर दिया.

Credit: AI Image

शुरुआत में विक्टिम ने सभी चार्जेस को हटाने की गुजारिश की. इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम से 1 लाख रुपये की डिमांड कर दी. इसके बाद विक्टिम ने बताया कि वह तुरंत इसका इंतजाम नहीं कर सकता है. 

Credit: AI Image

इसके बाद स्कैमर्स ने कॉल काट दिया. इसके बाद विक्टिम घबरा गया और उन्होंने स्कैमर्स को दोबारा कॉल की. 

Credit: AI Image

अपने परिवार की सेफ्टी को देखते हुए विक्टिम ने शुरुआत में 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए.

Credit: AI Image

एक बार पेमेंट मिलने के बाद स्कैमर्स नहीं रुका. इसके बाद वह लगातार फर्जी आरोपों के नाम पर डराता रहा और रुपये मांगता रहा.

Credit: AI Image